विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2021

एमएस धोनी हुए 40 के, विराट सहित साथियों और फैंस ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

धोनी (MS Dhoni) ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों का बधाई संदेशों का उमड़ा तांता यह बताने के लिए काफी है कि पूर्व कप्तान फैंस के दिलों में कितने ज्यादा बसते हैं.

एमएस धोनी हुए 40 के, विराट सहित साथियों और फैंस ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
एमएस धोनी 40वां जन्मदिन मना रहे हैं
नई दिल्ली:

आज सात जुलाई है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के जन्म का दिन और उनका लकी नंबर. माही (MS Dhoni) आज अपना 40वां जन्मदिन है और टीम इंडिया के उनके वर्तमान सहित तमाम पूर्व साथियों ने माही को अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की बधायी दी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी जन्मदिन के मौके पर माही को याद किा है, तो फैंस ने भी इस दिग्गज विकेटकीपर के जन्मदिन के मौके पर गजब का उत्साह दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है. यह बताता है कि धोनी ने भले ही पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी वह उतने ही लोकप्रिय हैं, जितने वह सक्रिय क्रिकेट के दिनों में थे. चलिए जान लीजिए कि किस दिग्गज ने माही के लिए क्या-क्या लिखा विराट कोहली माही को कप्तान संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं

सहवाग ने लिखा कि धोनी जैसा खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार पैदा होता है.

बीसीसीआई ने भी पूर्व कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं

दिनेश कार्तिक ने धोनी को शांत रवैये के लिए याद किया है

कैफ ने लिखा कि दादा ने जीतना सिखाया, तो धोनी ने उसे आदत में बदल दिया

एमएस भले ही चेन्नई के लिए खेलते हों, लेकिन बाकी फ्रेंचाइजी टीम भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं हैं

फैंस अपने हीरो को अलग-अलग अंदाज में याद कर रहे हैं

आईपीेएल की यह तस्वीर सबकुछ बताने और समझाने के लिए काफी है

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
एमएस धोनी हुए 40 के, विराट सहित साथियों और फैंस ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com