विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

जानिए, कप्तान धोनी के अनुसार हार्दिक पांड्या के होने से टीम को क्या हो रहा फायदा

जानिए, कप्तान धोनी के अनुसार हार्दिक पांड्या के होने से टीम को क्या हो रहा फायदा
हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया को लंबे समय से एक उम्दा ऑलराउंडर की तलाश रही है। हार्दिक पांड्या टीम की इस मुश्किल का हल बनते जा रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से लगातार गुजरात के इस ऑलराउंडर की तारीफ करते रहे हैं और इनसे आगे भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात के 22 साल के हार्दिक पांड्या को खुद से पहले छठे नंबर पर भेजा और पांड्या उनकी कसौटी पर एकदम खरे उतरे। पांड्या की एक छक्के और 4 चौकों के सहारे 18 गेंदों पर खेली गई 31 रनों की पारी ने यह तय कर दिया कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट के पहले मैच में चुनौती आसान नहीं मिलने वाली। बाद में पांड्या ने 4 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए शब्बीर रहमान का अहम विकेट भी लिया और धोनी उनकी तारीफ के लिए मजबूर हो गए।

'उन्हें बाउंड्री लगानी आती है'
एमएसडी कहते हैं, "उन्हें मालूम है कि गेंद को आते ही कैसे हिट करना है। उन्हें बाउंड्री लगानी आती है। उनकी गेंदबाजी भी टीम के लिए बहुत उपयोगी है। उन्हें और मौका मिलेगा, तो वे और बेहतर हो जाएंगे। उनके होने से टीम की ताकत बढ़ जाती है। उनके होने से टीम में 3 सीमर्स और 2 स्पिनर्स शामिल हो जाते हैं। टीम को कई बार बदलना नहीं पड़ता है।"

कप्तान धोनी बताते हैं कि हार्दिक के होने से टीम में आठवें नंबर पर एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज़ का फायदा हो जाता है। जैक कैलिस को रोल मॉडल बताने वाले पांड्या को टीम में अपने रोल का बखूबी अंदाज़ा है! हार्दिक खुद भी कहते हैं कि वे सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी को तैयार हैं।

हार्दिक पांड्या मैच के दौरान अपनी पारी के बाद बताते हैं, "मेरा रोल टीम के रनरेट को बेहतर करना था, क्योंकि हमें एक बेहतर टोटल चाहिए था। मैं अपना रोल ढंग से अदा कर पाया।"

पांड्या के बड़े भाई भी हैं क्रिकेटर
पिछले एक साल से पांड्या लगातार एक स्टार बनने का माद्दा दिखा रहे हैं। आईपीएल में अपनी पारियों से सचिन और धोनी जैसे दिग्गजों को प्रभावित करने वाले हार्दिक का परिवार उनके कामयाब सफर के बरकरार रहने की दुआएं कर रहा है।  बड़े भाई कुणाल भी उनकी ही तरह एक क्रिकेटर हैं।

कुणाल कहते हैं, "हार्दिक के लिए सब कुछ बॉलीवुड मूवी की तरह ही हो रहा है।"

धोनी ने साफ़ कर दिया है कि पांड्या को अभी और मौके दिए जाएंगे। हार्दिक को मिलने वाले ये मौके उनके और टीम के एशिया कप के साथ वर्ल्ड टी-20 में की कामयाबी के लिए भी अहम साबित हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप, हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया, टी-20 क्रिकेट, टी-20, एमएस धोनी, Asia Cup, Hardik Pandya, Team India, T20 Cricket, T20, MS Dhoni