
MS Dhoni Fans Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के ‘थाला' महेंद्र सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम की कप्तानी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी जिससे बतौर खिलाड़ी भी इस सत्र में उनके खेलने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है. आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलना है. आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा ,‘‘ पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही आईपीएल के सीजन 17 के लिए चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी मिली जिसके बाद माही के फैंस को तगड़ा झटका लगा और फैंस ने धोनी को लेकर अपनी भावनाओ को बयां किया.
Typical #MSDhoni way of acting like nothing happened! Truly the greatest he is 🥹💛🙏.
— Naman (@Mr_unknown23_) March 21, 2024
pic.twitter.com/eikpeOTXG2
Thank you Captain #MSDhoni 💛🙇pic.twitter.com/AmiKt87Akk
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) March 21, 2024
People always say Dhoni cries for credit. It was so easy for him to retire last season, but he will play again this season as a player, giving all of us a sudden shock.💔
— 𝐌𝐀𝐒𝐓𝐄𝐑 (@CapXSid) March 21, 2024
True leader.🙏 I hope Ruturaj doesn't go Jaddu way.#MSDhoni #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/lQUXJo4LeJ pic.twitter.com/mLnuCAo60r
Life full of trophies and memories.
— 𝑻𝑯𝑨𝑳𝑨 (@Vidyadhar_R) March 21, 2024
Thank you, My Captain.@MSDhoni #MSDhoni 🛐 pic.twitter.com/IFPiNzhYeA
#MSDhoni hands over captaincy to Ruturaj
— JOKEƦ (@Retired_Hurt07) March 21, 2024
Me : pic.twitter.com/7LPefnm4eF
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली लेकिन आईपीएल खेलते रहने का फैसला किया था. पिछले साल घुटने में तकलीफ के साथ खेलते हुए धोनी ने सीएसके को पांचवां खिताब दिलाने के बाद सर्जरी कराई थी. धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेलकर 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाये हैं. घुटने के दर्द के कारण वह पिछले सत्र में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन अब पूरी तरह से फिट होकर वह ऊपर उतर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं