विज्ञापन
This Article is From May 21, 2023

'सफलता का कोई नुस्खा नहीं है..'IPL प्लेऑफ में पहुंचने पर धोनी ने बताया, कैसे CSK हर बार करती है कमाल

MS Dhoni on IPL layoffs 2023 Qualification: मैच के बाद पुरस्कार समारोह में धोनी से टीम के प्लेआफ रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,‘इसका कोई नुस्खा नहीं है, हम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौके देते हैं.

'सफलता का कोई नुस्खा नहीं है..'IPL प्लेऑफ में पहुंचने पर धोनी ने बताया, कैसे CSK हर बार करती है कमाल
MS Dhoni on IPL layoffs , सीएसकेे के प्लेऑफ में पहुंचने पर खुश हुए धोनी

MS Dhoni on IPL layoffs 2023 Qualification: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 77 रन से हराकर आईपीएल (IPL) के प्लेआफ में प्रवेश करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Dhoni) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सफलता का कोई नुस्खा नहीं है लेकिन उनकी टीम खिलाड़ियों पर भरोसा रखकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आत्मविश्वास देती है. डेवोन कोंवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर चेन्नई ने शनिवार को यहां तीन विकेट पर 223 रन बनाये,  जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. चेन्नई 14 मैचों में 17 अंक लेकर प्लेआफ में पहुंच गई.

IPL Playoffs 2023: बैंगलोर, मुंबई और राजस्थान की टीम कैसे कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, ऐसा दिलचस्प है समीकरण

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में धोनी से टीम के प्लेआफ रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,‘इसका कोई नुस्खा नहीं है, हम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौके देते हैं. उन्हें इस तरह से इस्तेमाल करते हैं कि सफल होने की संभावना सर्वाधिक हो. इसके अलावा कमजोर पहलुओं पर उनकी मदद करते हैं. टीम के लिये जो सर्वश्रेष्ठ हो, वह करने पर कामयाबी अपने आप मिलती है.'

यह पूछने पर कि वह खिलाड़ियों में क्या खूबी तलाशते हैं , उन्होंने कहा ,‘ऐसे खिलाड़ी जिनके लिये टीम सबसे पहले हो, दूर से इसे जज करना मुश्किल है लेकिन हम चाहते हैं कि वे टीम माहौल में पूरी तरह ढल जायें. वे 10 प्रतिशत भी बढते हैं तो हम 50 प्रतिशत जाने को तैयार रहते हैं.' उन्होंने कहा ,‘टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ शानदार है जो हमेशा हमें कहता है कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ और कोई चिंता मत करो.'

धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘डैथ (आखिरी) ओवरों में गेंदबाजी के लिये आत्मविश्वास बहुत जरूरी है, तुषार ( देशपांडे) को देखो.. वह डैथ ओवरों का गेंदबाज बनता जा रहा है. सबसे अहम यह है कि दबाव के क्षणों में आप कैसा प्रदर्शन करते हैं. तेज गेंदबाजों ने जिम्मेदारी लेकर प्रदर्शन किया है और पथिराना डैथ ओवरों का स्वाभाविक गेंदबाज है जिससे हमारा एक सिरदर्द कम हुआ और अब तुषार उसका बखूबी साथ दे रहा है.'

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रोमांच की हदें हुई पार, 'पठान' ब्रदर्स ने मिलकर हरभजन की टीम को धोया, महज 2 रन से कोणार्क को मिली जीत
'सफलता का कोई नुस्खा नहीं है..'IPL प्लेऑफ में पहुंचने पर धोनी ने बताया, कैसे CSK हर बार करती है कमाल
After Cricket Indian Cricketer Sadagopan Ramesh becomes hero actor
Next Article
पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच, करियर में 24 शतक जमाने वाला क्रिकेटर आज बन गया एक्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com