मुंबई और दिल्ली में फ्लैगशिप एप्पल (Apple) स्टोर्स के बाहर शुक्रवार को लंबी कतारें लगी रहीं. भारत में आईफोन 16 (iPhone 16) की बिक्री शुरू होने पर यह कतारें लगीं. हालांकि जब सैकड़ों लोग आईफोन खरीदने के लिए इंतजार कर रहे थे, तब एक समझदार कस्टमर ने कतार से हटकर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल स्टोर के ठीक बाहर मिनटों में अपने लिए आईफोन ऑनलाइन डिलीवर करवा लिया.
इस घटना को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए शेयर करते हुए स्वप्निल सिन्हा नाम के एक यूजर ने लिखा, “क्या?!?, कतार में मेरे सामने खड़े इस शख्स ने अभी-अभी आईफोन 16 ऑनलाइन ऑर्डर किया है. क्यू-कॉमर्स (Q-commerce) बहुत आगे निकल गया है.”
एप्पल आईफोन 16 सीरीज़ की बिक्री ब्लिंकइट (Blinkit), जेप्टो (Zepto), बिगबास्केट (BigBasket) और फिलिपकार्ट मिनिट्स (Flipkart Minutes) जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्मों पर भी लाइव है.
एक एक्स यूजर ने दुख जताते हुए कहा, “उसे यह कहां से मिला? मैं इतने लंबे समय से लाइन में खड़ा हूं.”
Bhai yeh kahan se mil gaya? Kabse khada hun line mein yaar 😭
— Deep Mehta (@dstep007) September 20, 2024
एक अन्य ने क्विक कॉमर्स सर्विस का नाम जानना चाहा, जिसके जवाब में स्वप्निल ने बताया कि इसका नाम फ्लिपकार्ट मिनट्स है.
Are you serious??? Yeh kaunsa Quick commerce hai bhai???
— Soumya (@Soumya_1123) September 20, 2024
एक व्यक्ति ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूछा कि क्या आईफोन खरीदार खरीदारी के लिए कतार में खड़ा था या कोई टास्क पूरा करके आया.
Yeh banda iPhone lene gaya tha ya koi task pura karke aaya?
— Rahul Varma (@Rahull_9) September 20, 2024
सोशल मीडिया पर डिलीवरी की अच्छी गति से प्रभावित था. यूजर्स में से एक ने कहा, "यह डिलीवरी वाला भी कोई सीक्रेट सुपरहीरो ही लग रहा है!"
Yeh delivery wala bhi koi secret superhero hi lag raha hai
— Kirti Limaye ⁷⟬⟭💜 (@riyalovesthem) September 20, 2024
एक अन्य मजाकिया टिप्पणी में कहा गया, "भारत शुरुआत करने वाले लोगों के लिए नहीं है, और न ही अधीर लोगों के लिए है!"
India is not for beginners and also impatient people 🫡
— 𝗡𝗲𝗵𝗮 𝗦𝗶𝗻𝗵𝗮 ! (@tweetgram_) September 20, 2024
आईफोन 16 सीरीज की बिक्री ने पूरे देश में ग्राहकों को आकर्षित किया. कई लोगों ने एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर से फोन खरीदने के लिए दिल्ली और मुंबई की यात्रा की.
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल स्टोर से नए लॉन्च किए गए डिवाइस को खरीदने के लिए रात भर बड़ी भीड़ जमा रही. आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) आईफोन के 6.3 और 6.9 इंच के सबसे बड़े डिस्प्ले को सपोर्ट करते हैं. यह सबसे ज्यादा मांग वाले मॉडल हैं.
भारत में आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 रुपये, आईफोन 16 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं