विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

रहाणे ने कैसे ठोका IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक, धोनी ने बताया

MS Dhoni on Ajinkya Rahane:  चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni IPL) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस (MI) पर सात विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की.

रहाणे ने कैसे ठोका  IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक, धोनी ने बताया
MS Dhoni on Ajinkya Rahane

MS Dhoni on Ajinkya Rahane:  चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni IPL) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस (MI) पर सात विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. धोनी  (MS Dhoni) ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘अच्छा लग रहा है, यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक (चाहर) को गंवा दिया था. चोटिल होकर मैच से बाहर हो गये थे) . (सिसंडा) मगाला अपना पहला मैच खेल रहा थे, अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. सातवें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रुक कर आने के साथ टर्न हो रही थी. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. मगाला और (ड्वेन) प्रिटोरियस भी शानदार रहे.'

चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और मिशेल सेंटनर ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने भी दो विकेट चटकाये. धोनी ने रोहित शर्मा को बोल्ड करने वाले देशपांडे के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नये होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन आईपीएल में अलग तरह का दबाव होता है. उसका घरेलू सत्र शानदार रहा, वह सुधार कर रहा है.'

धोनी ने की रहाणे की तारीफ
धोनी ने इस मौके पर 27 गेंद में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुभवी रहाणे (Ajinkya Rahane) की तारीफ की. धोनी ने कहा, ‘सत्र की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (रहाणे) ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर क्षेत्ररक्षकों के बीच से रन निकाले पर ध्यान दे.'

धोनी ने कहा, ‘मैंने रहाणे से कहा कि अपने खेल का लुत्फ उठाओ, तनाव मत लो.  शायद शुरुआती मैचों में तुम्हें मौका नहीं मिले लेकिन जब भी जरूरत होगी हम तुम्हारा समर्थन करेंगे. उसने आक्रामक बल्लेबाजी की और जिस तरह से आउट हुआ उससे वह खुश नहीं था, यह सब कुछ कहता है.'

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: