Ajinkya Rahane Fastest 50s in IPL 2023: मुंबई को हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार जीत हासिल की. भले ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक मुश्किल कैच और 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब पर अपना अधिकार जमाया लेकिन मैच में अजिंक्य रहाणे ने जो किया उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. रहाणे ने 27 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. यह उनके 29 अर्धशतक था. रहाणे ने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक ठोका, जो इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है (Fastest 50s in IPL 2023). उन्होंने ऐसा कर जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया. बटलर ने 20 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. रहाणे ने अपनी पारी में कई खूबसूरत शॉट मारे, जिसने भी उनके शॉट्स को देखे उसके होश उड़ गए. अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए और साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा. पीयूष चावला की गेंद पर रहाणे का विकेट गिरा, लेकिन तब तक उन्होंने वह कर दिखाया था जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी.
ये भी पढ़े- मुंबई का खिलाड़ी मांगता रह गया DRS, धोनी ने एक न सुनी, Video
'6 4 4 4 4 1'- अरशद खान का चौथा ओवर
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane vs Arshad Khan) ने मुंबई के गेंदबाज अरशद खान (Arshad Khan) के ओवर में 23 रन बनाए जिसमें एक छक्का और 4 चौके शामिल थे. अरशद के ओवर का टाइमलाइन '6 4 4 4 4 1' कुछ ऐसा था.
अरशद खान पर बरसे रहाणे
सीएसके की पारी के चौथे ओवर में अरशद गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर रहाणे वने छक्का उड़ा, दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद जो चौका उन्होंने लगाया था उसे देखकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद आ गई. रहाणे ने प्योर क्लास के साथ स्टेट ड्राइव लगाकर चौका जमाया. इस ओवर में रहाणे ने 23 रन बटोर कर माहौल सेट कर दिया था.
A Rahane classic for CSK. pic.twitter.com/Vq3zVIgbmf
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2023
रहाणे ने बनाया कमाल का रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया गया यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम हैं. कमिंस ने 14 गेंद पर साल 2022 में मुंबई के खिलाफ अर्धशतक ठोका था. दूसरे नंबर पर पंत हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 18 गेंद पर शोतक ठोका था. वहीं, रहाणे ने 19 गेंद पर अर्धशतक जमाकर धमाका कर दिया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL में सबसे तेज अर्धशतक
14 गेंद - पैट कमिंस (केकेआर), पुणे, 2022
18 गेंद - ऋषभ पंत (डीसी), मुंबई डब्ल्यूएस, 2019
19 गेंद - अजिंक्य रहाणे (CSK), मुंबई
रहाणे ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
वहीं, रहाणे ने 19 गेंद पर अर्धशतक जमाकर धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रहाणे सीएसके की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ रैना हैं जिन्होंने 16 गेंद पर 2014 में अर्धशतक जमाया था. वहीं, मोइनअली ने 2022 में 19 गेंद पर अर्धशतक ठोका था. धोनी ने सीएसके के लिए 2012 में 20 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.
CSK के लिए IPL में सबसे तेज अर्द्धशतक
16 - सुरेश रैना Vs PBKS (पंजाब किंग्स), मुंबई डब्ल्यूएस, 2014
19 - अजिंक्य रहाणे Vs MI, मुंबई WS, आज
19 - मोइन अली Vs RR ब्रेबॉर्न, 2022
20 - एमएस धोनी Vs MI, बैंगलोर, 2012
20 - अंबाती रायडू Vs मुंबई इंडियंस, दिल्ली, 2022
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं