पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान पर रहें, या बाहर. कुछ करें या न करें, मीडिया की सुर्खियों में बराबर बने रहते हैं. कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद धोनी अभी भी युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. अब ऐसा लग रहा है कि 42 साल के MS Dhoni अगले साल भी आईपीएल में खेलने के इच्छुक हैं. और इसके लिए वह खुद को पूरी तरह फिट रखने में जुटे हुए हैं. अब धोनी की रांची में एक जिम की तस्वीर सामने आई है, जिसमें माही नए लुक में दिखाई पड़ रहे हैं. और इन तस्वीरों पर फैंस उत्साहजनक प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
"रोहित में इस बात की कमी है", अख्तर बोले कि भारत को ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आखिरी कप्तान
धोनी की तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक फैन ने लिखा, "जमीं पर सबसे फिट खिलाड़ी", तो एक और प्रशंसक ने लिखा, "वाउ, वास्तव में वह इतने अच्छे हैं."
कुल मिलाकर धोनी का यह अंदाज उनके चाहने वालों के लिए खुशी की खबर है. और माही की तस्वीरों में यही संदेश साफ-साफ निहित है कि वह अगले साल होने वाले IPL में भी खेलते दिखाई पड़ सकते हैं. और इसके लिए वह खुद को पूरी तरह फिट रखने मं कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. इस साल चेन्नई के खिताब जीतने के बाद जब धोनी से साल 2024 में खेलने को लेकर जब हर्षा भोगले ने सवाल किया था, तो माही ने यही कहा था कि देखना होगा कि उनके शरीर की स्थिति क्या रहती है और वह कितना फिट रह पाते हैं. और अब जब धोनी जी-जान से जुटे हैं, तो ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं पड़ता, जिससे वह खुद को पूर्ण फिट न बना सकें.
यह भी पढ़ें:
Jasprit Bumrah: जीत के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, "हर खेल में आप..."
क्रिकेट के ऊपर बनी इस फिल्म ने जीत लिया सहवाग और रहाणे का दिल, 'I Love This Game
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं