विज्ञापन

ओडिशा के सुंदरगढ़ में जंगली हाथी का कहर, कुचलकर एक शख्स की ली जान, दहशत में ग्रामीण

ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को हाथी की जानकारी दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की है.

ओडिशा के सुंदरगढ़ में जंगली हाथी का कहर, कुचलकर एक शख्स की ली जान, दहशत में ग्रामीण
  • ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के नुआगांव प्रखंड में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हुई है
  • मृतक की पहचान लोबो सिंह के रूप में हुई, जिनकी उम्र लगभग पैंतालीस वर्ष बताई गई है
  • वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सुंदरगढ़ (ओडिशा):

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के नुआगांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत बारीलेप्टा के ग्राम पहाड़ टोली में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. मृतक की पहचान लोबो सिंह के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, देर रात जंगल से भटककर एक जंगली हाथी गांव में घुस आया. हाथी ने सबसे पहले गांव के क्लब घर को निशाना बनाया, जहां रखा हुआ धान उसने खा लिया और भवन की खिड़की तोड़ दी. इसी दौरान लोबो सिंह हाथी के संपर्क में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने अचानक हमला कर उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

लोबो सिंह की असामयिक मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में शोक की लहर है और लोग भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की है.
Latest and Breaking News on NDTV

इस क्षेत्र में जंगली हाथियों की आवाजाही पहले भी देखी जाती रही है, लेकिन इस तरह की जानलेवा घटना ने वन-मानव संघर्ष की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों की निगरानी बढ़ाने, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com