MS Dhoni Reaction in Last over Goes Viral: बारिश से प्रभावित चेन्नई बनाम गुजरात के बीच रिज़र्व डे पर मुकाबला खेला गया और फिर बारिश ने मैच के बीच खलल डालने का काम किया जिसकी वजह से जीत के लिये डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर चेन्नई को 15 ओवर में 172 रन का लक्ष्य मिला था. पासा पल पल पलटता रहा और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने यार्कर की बौछार करके गुजरात की जीत पर लगभग मुहर लगा दी थी, लेकिन जडेजा (Ravindra Jadeja Winning Run vs GT) के इरादे कुछ और ही थे. चेन्नई को आखिरी दो गेंद पर दस रन की जरूरत थी और पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लांग आफ पर छक्का जड़ डाला.
आखिरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी. धोनी ने आंखों में आई नमी को छिपाने के लिये आंखें बंद कर ली. बाद में वह जश्न मनाने के लिये टीम के बीच पहुंचे.
CSK CSK CSK
— _mduchisti143❤️🇮🇳 (@ChistiRaza1) May 29, 2023
This is how MS Dhoni reacts after winning his 5th IPL as a captain.
Captain cool for a reason! pic.twitter.com/wf9TuYgGE8
M.O.O.D! 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Ravindra Jadeja 🤝 MS Dhoni#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja | @msdhoni pic.twitter.com/uggbDA4sFd
इससे पहले बी साइ सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की मदद से गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 214 रन बनाये. सुदर्शन (Sai Sudharsan Fifty vs CSK) ने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाये. उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया. शुभमन गिल (Shubman Gill) 20 गेंद में 39 और रिधिमान साहा (Wriddhiman Saha) अर्धशतक बनाकर आउट हुए.
जवाब में चेन्नई की शुरूआत काफी आक्रामक रही और डेवोन कोंवे (Devon Convey) (25 गेंद में 47 रन ) तथा रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) (16 गेंद में 26 रन ) ने पहले विकेट के लिये 39 गेंद में 74 रन जोड़े. अफगानिस्तान के नूर अहमद ने सातवें ओवर में दोनों को पवेलियन भेजकर गुजरात को मैच में लौटाया. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 13 गेंद में 27 रन बनाकर मोहित का पहला शिकार बने.
दूसरे छोर पर शिवम दुबे (Shivam Dubey) को जमने में समय लगा लेकिन राशिद को दो छक्के जड़कर उन्होंने हाथ खोला. अपना आखिरी मैच खेल रहे अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आठ गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 19 रन बनाये. एक बार फिर मोहित ने 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर गुजरात का पलड़ा भारी कर दिया. रायुडू के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे धोनी का खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने जमकर अभिवादन किया लेकिन वह पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना डेविड मिलर को कैच दे बैठे.
कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच:
गुजरात के गेंदबाज हावी होने लगे और आखिरी दो ओवर में 22 तथा आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर के लिए हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को गेंद थमाई. स्ट्राइक पर थे शिवम दुबे.
14.1- ओवर की पहली गेंद पर मोहित शर्मा ने सटीक यॉर्कर डाला और कोई रन नहीं मिला.
14.2- ओवर की दूसरी गेंद फिर से शानदार यॉर्कर, लेकिन इस बार एक रन मिला.
14.3- ओवर की तीसरी गेंद स्ट्राइक पर आ गए थे रविंद्र जडेजा तीसरी लगातार यॉर्कर का प्रयास मगर एक रन मिला.
14.4- ओवर की चौथी गेंद फिर से सधी हुई गेंदबाज़ी मगर गेंद लो फुलटॉस रही और शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑफ में खेल कर एक रन चुराया.
14.5- ओवर की पांचवी गेंद से पहले मोहित शर्मा के लिए ड्रिंक्स मंगाया गया और हार्दिक ने उनसे बात भी की, शायद कह रहे हो की ये गेंद गुजरात को चैंपियन बना सकती है लेकिन मोहित ने गेंद डाली और गेंद को जडेजा से बॉउंड्री से बहार छह रनों के लिए भेज दिया.
14.6 अब 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर लेग साइड पर गिरती हुई गेंद पर जडेजा ने चौका लगा कर चेन्नई को पांचवी बार आईपीएल खिताब जितने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Final: MS Dhoni ने पलक झपकते ही ऐसे उड़ा दी Shubman Gill की 'गिल्लियां', देखें Video
* CSK vs GT IPL Final: MS Dhoni ने आखिर क्यों लिया पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जाने क्या है रणनीति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं