विज्ञापन
This Article is From May 04, 2025

भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय जहाजों के लिए बंद किए अपने बंदरगाह

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने शनिवार देर रात आदेश दिया कि किसी भी भारतीय ध्वजवाहक जहाज को पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय जहाजों के लिए बंद किए अपने बंदरगाह

4 मई पाकिस्तान ने भारतीय जहाजों द्वारा अपने बंदरगाहों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध नई दिल्ली द्वारा इस्लामाबाद के खिलाफ नए दंडात्मक उपाय लागू करने के कुछ ही घंटों बाद लगाया गया है, जिसमें माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है.

भारत ने शनिवार को पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ 'दृढ़ और निर्णायक' कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पहलगाम आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंधों के मद्देनजर इस्लामाबाद के खिलाफ नए दंडात्मक कदम के रूप में भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ सभी डाक सेवाएं स्थगित कर दीं. भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने शनिवार देर रात आदेश दिया कि किसी भी भारतीय ध्वजवाहक जहाज को पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पड़ोसी देश के साथ समुद्री स्थिति के हालिया विकास को देखते हुए, समुद्री संप्रभुता, आर्थिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित उपायों को लागू करता है. भारतीय ध्वजवाहकों को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, पाकिस्तानी ध्वजवाहक किसी भी भारतीय बंदरगाह पर नहीं जाएंगे (और) किसी भी छूट या छूट की जांच की जाएगी और मामले के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में गिरावट आई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. 

भारत सरकार के आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के आधार पर पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com