2015 : वनडे में लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के, बल्लेबाजों का रहा साल

2015 : वनडे में लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के, बल्लेबाजों का रहा साल

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 छक्के लगाए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

2015 को पूरा होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है, लेकिन वनडे क्रिकेट में ये साल बल्लेबाजों का साल साबित हो रहा है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आबूधाबी में खेले गए वनडे मुकाबले में कम से कम दो आंकड़े तो इसकी ही तस्दीक करते हैं।

इंग्लैंड की पारी में जॉस बटलर ने तूफानी अंदाज में 8 छक्के ठोक दिए। ये इंग्लैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।

लेकिन उनके छक्कों की बदौलत एक नया इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी बन गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये साल छक्कों का भी साल साबित हुआ है, यानी वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के इसी साल लगे हैं। 2015 में अब तक वनडे क्रिकेट में 1933 छक्के लगे हैं। इससे पहले 2014 में वनडे क्रिकेट में 1928 छक्के लगे थे।

जॉस बटलर और जेसन राय के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में 5 विकेट पर 355 रन ठोक दिए। ये रन पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए काफी साबित हुए।

दरअसल ये इस सीजन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19वां मौका है, जब किसी टीम ने अपनी पारी में 350 से ज्यादा रन बना दिए हैं। 2015 में खेले गए वनडे मुकाबलों में अब तक 19 बार टीमें अपनी पारी में 350 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इससे पहले दूसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन 2007 में था, जब 9 बार वनडे मुक़ाबले में टीमों ने 350 रनों का आंकड़ा पार किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस हिसाब से देखें तो 2015 में 2007 के मुक़ाबले में दोगुने से भी ज्यादा बार टीमें 350 रनों का स्कोर बना चुकी हैं। जाहिर है इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में साल 2015 में बने ये दो आंकड़े बल्लेबाज़ों के दबदबे को साबित करते हैं...और इससे ये समझना मुश्किल नहीं है कि नए नियमों से बल्लेबाज़ों को ज्यादा फ़ायदा हो रहा है।