शुभमन गिल का ODI में धमाका, बाबर आजम के बाद अब तोड़ा इंजमाम उल हक के भतीजे का रिकॉर्ड

Shubman Gill vs Imam-ul-Haq, तीसरे वनडे में गिल न 82 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इमाम-उल-हक को पछाड़ दिया. बता दें कि गिल अब वनडे में 27 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए

शुभमन गिल का ODI में धमाका, बाबर आजम के बाद अब तोड़ा इंजमाम उल हक के भतीजे का रिकॉर्ड

Shubman Gill vs Imam-ul-Haq, गिल का एक और धमाका

Shubman Gill vs Imam-ul-Haq: शुभमल गिल लगातार अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं. शुभमन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) का रिकॉर्ड तोड़ा था. दरअसल, वनडे में करियर के पहले 26 पारियों के बाद गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे , वहीं, अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद पाकिस्तान के महान दिग्गज  इमाम-उल-हक ( Imam-ul-Haq) के रिकॉर्ड को तोड़ गिया है. 

दरअसल, तीसरे वनडे में गिल न 82 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इमाम-उल-हक को पछाड़ दिया. बता दें कि गिल अब वनडे में 27 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इमाम-उल-हक के नाम था. इमाम ने अपने वनडे करियर के शुरूआती 27 पारी  खेलने के बाद कुल 1381 रन बनाए थे. अब गिल ने 27 वनडे पारियों के बाद कुछ 1437 रन बना लिए हैं. 

इस मामले में अब तीसरे नंबर पर Rassie van der Dussen हैं, साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने पहले 27 वनडे पारियों के बाद 1353 रन बनाए थे. वहीं, नीदरलैंड के रयान टेन डोशेट ने अपने 27 वनडे पारियों के बाद 1353 रन बना लिए थे. इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने 1342 रन तो वहीं, पाकिस्तानी बाबर आजम ने अपने 27 वनडे पारियों के बाद  1330 रन बनाए थे. 


पहले 27 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 
शुबमन गिल (IND): 1437
इमाम-उल-हक (PAK): 1381
रासी वान डेर डुसेन (SA): 1353
रयान टेन डोशेट (NED): 1353
जोनाथन ट्रॉट (ENG): 1342
बाबर आजम (PAK): 1330
हाशिम अमला (SA): 1326
फखर जमां (PAK): 1300

मैच की बात करें तो भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर सीरीज 2 . 1 से जीत ली, गिल ने  92 गेंद में 85 रन बनाये. इसके साथ ही ईशान किशन (63 गेंद में 77 रन ) के साथ 143 रन की साझेदारी भी की,  भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 351 रन बनाये . 

संजू सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन बनाकर मध्यक्रम के लिये अपना दावा पुख्ता किया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये . जवाब में कैरेबियाई टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर आउट हो गई,  मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये .

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह