BAN vs SL 2nd ODI: दूसरे वनडे में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने वनडे करियर का 8वां शतक ठोक दिया है. रहमान ने बांग्लादेश की पारी को उस समय संभाला जब टीम के 4 विकेट 74 रन पर गिर गए थे. इसके बाद एक छोर से मुस्तफिजुर रहीम ने संभाले रखा और अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगा दिया. रहमान ने 127 गेंद पर 125 रन की पारी खेली. अपनी शतकीय पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाज ने 10 चौके जमाए. रहमान के 127 रन के बदौलत बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 246 रन बनाए. महमूदुल्लाह ने 41 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा और लक्षन संदाकन को 3-3 विकेट मिला. उदाना को 2 विकेट मिला. इसके अलावा वनिन्दु हसरंगा 1 विकेट लेने में सफल रहे. मुस्तफिजुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
टेस्ट में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट
वनडे में नंबर 4 पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए रहीम ने अबतक अपने करियर में 8 शतक लगाए हैं. वहीं, बात करें वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज की तो वह बल्लेबाज न्यूजीलैंड के रॉस टेलर हैं. टेलर ने नंबर 4 पर खेलते हुए वनडे में कुल 19 शतक लगाए हैं. एबी डिविलियर्स ने इस क्रम पर 15 शतक लगाने में सफलता पाई है. वहीं, अलविंद डीसिल्वा ने 10 शतक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए थे. श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 9 शतक ठोके थे.
जब तेंदुलकर को पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल से कहना पड़ा, 'मैच को गंभीरता से मत लो..'
बांग्लादेश की टीम ने पहले वनडे में शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की थी. पिछले वनडे मैच में तमिम इकबाल ने एक खास रिकॉर्ड बनाया था. इकबाल बांग्लादेश की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. इसके अलावा बतौर ओपनर भी इकबाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 10वें ओपनर बल्लेबाज बने थे.
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह रियाद, अफिफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
मुरली कार्तिक ने बल्लेबाज को कर दिया था 'मांकडिंग', जिसके बाद बीवी को स्टेडियम छोड़ भागना पड़ा
श्रीलंका: कुसल परेरा (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, एशेन बंडारा, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्षन संदाकन, दुष्मंथा चमीरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं