विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

मुरली कार्तिक ने बल्लेबाज को कर दिया था 'मांकडिंग', जिसके बाद बीवी को स्टेडियम छोड़ भागना पड़ा

मांकडिंग रन आउट करने के बाद लोकल दर्शकों द्वारा स्टेडियम में बैठी Murali Kartik की बीवी को हूटिंग का सामना करना पड़ा था.

मुरली कार्तिक ने बल्लेबाज को कर दिया था 'मांकडिंग', जिसके बाद बीवी को स्टेडियम छोड़ भागना पड़ा
मुरली कार्तिक ने बल्लेबाज को कर दिया था 'मांकडिंग'

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज और मशहूर कमेंटेटर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने यूट्यूब चैनल पर अश्विन (R Ashwin) के साथ एक बड़ा खुलासा किया कि, कैसे काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के दौरान बल्लेबाज को मांकडिंग रन आउट करने के बाद लोकल दर्शकों द्वारा स्टेडियम में बैठी उनकी बीवी को हूटिंग का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि दर्शकों ने ड्रेसिंग रूम तक पहुंचकर मेरे खिलाफ हूटिंग की थी. अश्विन के साथ बातचीत में मुरली ने उस घटना के बारे में कहा,  '2012 में एक काउंटी सीजन के दौरान 'टॉन्टन' में खेले गए मैच में मैंने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को मांकडिंग रन आउट कर दिया था. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने मेरे खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी थी.  सरे के कप्तान गैरेथ बैटी को भी ये झेलना पड़ा.

टेस्ट में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

कार्तिक ने उस मांकडिंग  घटना को याद करते हुए आगे कहा, मैंने बल्लेबाज को 3 बार चेतावनी दी थी. लेकिन वो नहीं माना जिसके बाद मैंने उसे मांकडिंग आउट कर दिया. पूर्व स्पिनर ने कहा कि, 'मैंने करियर में 5 बल्लेबाजों को मांकड किया था लेकिन इस बार इतना विवाद इसलिए हुआ क्योंकि मैं समरसेट को छोड़कर सरे आ गया था, ऐसे में फैन्स मुझसे काफी खफा थे.

कार्तिक ने आगे कहा कि आपने भी 2019 आईपीएल में मांकडिंग की थी., जिसके बाद काफी बहस हुई थी. पूर्व स्पिनर ने कहा कि, उस समय मैंने ट्वीट भी किया था और कहा था कि आखिर में कोई कैसे इसके लिए गेंदबाज को दोषी ठहरा सकता है. बता दें कि 2019 के आईपीएल में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अश्विन के खेल भावना पर सवाल खड़े हो गए थे. 

WTC Final फाइनल के लिए वसीम जाफर ने मजेदार मीम शेयर कर इसे चुना अंपायर

हालांकि अश्विन ने आलोचना के बाद भी अपनी बात पर अड़े रहे थे और कहा था कि बल्लेबाज को गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइक एंड नहीं छोड़नी है. इसको लेकर कोई नियम नहीं बने हैं. इस बार आईपीएल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैच बचे हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com