विज्ञापन

IND vs NZ, Virat Kohli: नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Most International Runs at Number 3: विराट कोहली खेल के तीसरे दिन 70 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए. कोहली ने 102 गेंद पर 70 रन की पारी खेली, अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की.

IND vs NZ, Virat Kohli: नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
Top 5 batsman With Most International Runs at Number

Virat Kohli Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ 1st Test) में भारत की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली के साथ अनहोनी हो गई. कोहली खेल के तीसरे दिन 70 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए. कोहली ने 102 गेंद पर 70 रन की पारी खेली, अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की. कोहली 68.63 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में सफल रहे. कोहली की किस्मत अच्छी नहीं रही कि वो खेल खत्म होने के आखिरी गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए.

Latest and Breaking News on NDTV

भले ही कोहली शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (Most International Runs at No.3) दुनिया का पांच बल्लेबाजों के बारे में.

Latest and Breaking News on NDTV

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पोंटिंग ने नंबर 3 पर 22869 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने नंबर 3 पर 540 पारी खेलकर 22869 रन बनाने का कमाल किया है. टेस्ट में पोंटिंग ने नंबर 3 पर कुल 196 पारी खेली हैं और 9904 रन बनाने में सफलता हासिल की. वहीं, वनडे में 330 पारी खेलकर 12662 रन बनाने का कमाल किया है. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में पोंटिंग ने नंबर 3पर 14 पारी खेली है और 303 रन बनाए हैं.     

कुमार संगकारा  (Kumar Sangakkara) 
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 22011 रन बनाए हैं. संगकारा ने कुल 468 पारी खेली थी. टेस्ट में नंबर 3 पर संगकारा ने 207 पारी खेली है और 11679 रन बनाए हैं. वनडे में संगकारा ने नंबर तीन पर 238 पारी खेली है और 9747 रन बनाने में सफल रहे हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 23 पारी के दौरान 585 रन बनाने का कमाल किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

केन विलियमसन (Kane Williamson) 
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने नंबर 3 पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 337 पारी अबतक खेली है और 15696 रन बनाए हैं. जिसमें टेस्ट में उनके नाम 160 पारी में 8263 रन दर्ज हैं. वहीं, वनडे में 130 पारी में कुल 6058 रन बनाने का कमाल किया है. टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो विलियमसन ने अबतक 47 पारी में     1375 रन बनाए हैं. 

विराट कोहली (Virat kohli)
दिग्गज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अबतक कुल 316 पारी खेल लिए हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 15028 रन बना लिए हैं. कोहली ने टेस्ट में नंबर 3पर बैटिंग करते हुए 5 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 167 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम नंबर 3 पर  228 पारी में कुल 11785 रन दर्ज हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 80 पारी में 3076 रन बनाए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: ANI

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 
भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 329 पारी खेली  और इस दौरान 14555 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट में राहुल ने नंबर 3 पर 219 पारियों में बल्लेबाजी की थी और कुल 10524 रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं, वनडे में नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ ने 109 पारी में बल्लेबाजी की और 4000     रन बनाने में सफल रहे. इसके अलावा T20I में द्रविड़ ने एक पारी खेली और 31 रन बनाए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Social media

जैक कैलिस  (Jacques Kallis)
दुनिया के महान ऑल राउंडर जैक कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर 283 पारी खेली है और कुल 11236 रन बनाने में सफल रहे हैं. कैलिस ने टेस्ट में 78 पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी औऱ 3335 रन बनाने में सफल रहे थे. वनडे में उनके नाम नंबर 3 पर 200 पारी दर्ज है और कुल 7774 रन बनाने में सफलता हासिल की. टी-20 इंटपनेशनल में नंबर 3 पर कैलिस ने 5 पारी में 127 रन बनाने में सफल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बने
IND vs NZ, Virat Kohli: नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
Salman Butt Abdul Samad Babar Azam Kamran Ghulam Virat Kohli Pakistan cricket team
Next Article
पाकिस्तान को सच में मिल गया अपना 'विराट कोहली?', बाबर-गुलाम नहीं, बल्कि यह युवा बल्लेबाज सलमान बट को भाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com