
- भारत ने केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच को छह रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की
- पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए जिसमें करुण नायर ने सर्वाधिक 57 रन का योगदान दिया
- मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और निर्णायक जीत में अहम योगदान दिया
Mohammed Siraj Reaction After Team India Oval Test Win: भारत ने 'केंनिग्टन ओवल' में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया. पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. इससे पहले मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन की ही बना सकी. इस पारी में करुण नायर ने 57 रन बनाए, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके. इंग्लैंड के लिए इस पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक पांच शिकार किए, जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली.
मो. सिराज ने जीत के बाद कहा (Mohammed Siraj After Win vs ENG)
'मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए. सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं (ब्रुक) का कैच लपककर रस्सी पर पैर रख दूंगा. यह मैच बदलने वाला पल था. हां, मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए ऐसा करूंगा. सच कहूं तो, यह बहुत अच्छा लग रहा है. हम पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देना चाहते थे और यह नतीजा देखकर बहुत अच्छा लगा.'
'हमारी योजना थी कि इसे सरल रखा जाए और एक ही जगह पर गेंद डाली जाए. आज जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं आज यह कर सकता हूं. अगर मैंने वह कैच ठीक से पकड़ा होता, तो शायद हमें आज यहां आने की ज़रूरत ही न पड़ती. लेकिन ब्रूक ने वाकई बहुत अच्छा खेला. यह दिल तोड़ने वाला पल था. वह बस मुझे गेंद को बीच में रखने के लिए कह रहे थे. अपने पिता को और यहां तक पहुंचने के लिए की गई आपकी कड़ी मेहनत को याद करो.'
Mohammed Siraj is a confident bowler, gives 100% in every ball and gives 100% for his team❤️
— 𝑨𝒏𝒖𝒓𝒂𝒏 🚩 (@AnuranDey_96) August 4, 2025
Test cricket at it's very best, Test Cricket is peaked here 🔥❤️
Hashtags:-#TeamIndia #siraj #INDvsENGTest#INDvsENG #INDvsEND #INDVsENGLive #OvalTest pic.twitter.com/5ViqjqR03n
इस बीच मोहम्मद सिराज से लॉर्ड्स में जडेजा के साथ आखिरी विकेट के लिए बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछा गया तब सिराज ने कहा की जड्डू भाई ने कहा था की बल्ले के बीच के हिस्से से खेलो और एक बात और कहा की अपने पिता के बारे में सोचों जो इतना मेहनत करके यहां पहुंचे हो.
इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक ने 53 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया. दूसरी पारी में भारत 70 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा चुका था. यहां से यशस्वी जायसवाल ने आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की.
जायसवाल ने 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली. इनके अलावा रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अर्धशतक जमाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं