- मोहम्मद सिराज ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चार विकेट लिए और नया रिकॉर्ड बनाया
- सिराज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं
- सिराज ने आठ मैचों में 37 विकेट लिए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह ने छह मैचों में 27 विकेट लिए हैं
Mohammed Siraj record : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है. सिराज ने कोलकाता टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए. सिराज ने ऐसा कर जसप्रीत बुमराह को एक खास मामले में पछाड़ दिया है. सिराज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सर्किल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज WTC 2025-2027 में अबतक कुल 8 मैच में 37 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. वहीं, बुमराह ने WTC 2025-2027 में 6 टेस्ट खेलकर 27 विकेट लिए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर शमर जोसेफ हैं. शमर जोसेफ ने 3 टेस्ट में 22 विकेट लिए हैं.
वहीं, WTC के इतिहास में सिराज के नाम अबतक कुल 44 मैच में 137 विकेट दर्ज हो गए हैं. सिराज WTC के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे गेंदबाज हैं. वहीं, दूसरे तेज गेंदबाज हैं. WTC के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अश्विन ने चटकाए हैं. अश्विन 41 टेस्ट में 195 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर बुमराह हैं. बुमराह ने 41 टेस्ट में 183 विकेट हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा ने 47 टेस्ट में 150 विकेट लिए हैं. वहीं, चौथे नंबर पर मियां भाई सिराज मौजूद हैं.
Mohammad Siraj in this WTC Cycle 2025-27:
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 16, 2025
- 8 Matches.
- 15 innings.
- 37 wickets.
- 25.0 average.
- 40.29 strike rate.
- 2 five wicket hauls.
- 2 four wicket hauls.
He's Leading wickettaker in this WTC Cycle - SIRAJ, WHAT A BOWLER. 🙌🌟 pic.twitter.com/Nk6I3g95p8
भारत को मिला 124 रन का टारगेट
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन की आकर्षक पारी खेली जो इस टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज का पहला अर्धशतक भी है. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं