
- लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जो बेहद नजदीकी मुकाबला था.
- मोहम्मद सिराज ने निचले क्रम में रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन टीम की हार टाल नहीं पाए.
- सिराज ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि कुछ मुकाबले परिणाम के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए याद रहते हैं.
Mohammed Siraj, India vs England: लॉर्ड्स में मिली नजदीकी शिकस्त किसी को भुलाए नहीं भूल रही है. आखिरी विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ एड़ी चोटी का दम लगाने वाले निचले क्रम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज भी इस हार से उबर नहीं पाए हैं. करीब दो दिन बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'कुछ मुकाबले परिणाम के लिए नहीं, बल्कि जो सिखाते हैं उसके लिए याद रह जाते हैं.'
31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स में पूरी शिद्दत के साथ रवींद्र जडेजा का साथ निभाया था. मगर किस्मत का साथ उन्हें नहीं मिला. विपक्षी टीम के स्पिनर शोएब बशीर की एक गेंद उनके बल्ले से टकराने के बाद स्टंप से जा लगी थी. जिसके बाद उनके साथ-साथ पूरे देशवासियों की उम्मीद टूट गई. लॉर्ड्स में जरुर सिराज महज चार रन बनाने में कामयाब हुए थे. मगर उन्होंने जिस खूबसूरती के साथ जडेजा का साथ निभाया. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है.
Some matches stay with you, not for the outcome, but for what they teach. 🙏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/dPObhgQ0XZ
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) July 15, 2025
फैंस भी सिराज के उस पारी की प्रशंसा कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर अपना विचार प्रकट कर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
@nickhunterr नाम के फैन ने मैच के उस पल का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'यह दुख दे रहा है मियां भाई.'
It's hurting miya bhai . 💔 pic.twitter.com/imyW95HiUB
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) July 15, 2025
@crickohlic नाम के शख्स ने लिखा है, 'कोई बात नहीं सिराज आप एक टेलेंडर बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी कर रहे थे. आपकी कोई गलती नहीं है. हिम्मत रखो चैंप.'
It's ok Siraj,You were batting with a tailender,not your fault ❤️.Chin up champ
— Icy (@crickohlic) July 15, 2025
@sardesairajdeep नाम के खेल प्रेमी ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया लड़े चैंपियन.'
It's ok Siraj,You were batting with a tailender,not your fault ❤️.Chin up champ
— Icy (@crickohlic) July 15, 2025
टीम टीम इंडिया को 22 रनों से मिली शिकस्त
बात करें लॉर्ड्स टेस्ट के परिणाम के बारे में तो नजदीकी मुकाबले में टीम इंडिया को 22 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच के दौरान दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा (नाबाद 61) के अलावा केएल राहुल (39) ही विपक्षी गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर पाए. सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: चौथे टेस्ट से कटेगा करुण नायर का पत्ता! इरफान पठान ने बताया इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं