Mohammed Siraj Takes Shakib Al Hasan Catch: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन बारिश और गीले मैदान की वजह से खेल धुलने के बाद चौथे दिन खेल शुरू हुआ और बांग्लादेश ने 107/3 से आगे का खेल शुरू किया और भारतीय गेंदबाज़ो ने लंच तक बांग्लादेश को तीन और झटका दे दिया है. मोमिनुल हक ने शतक जमाया है जिसकी बदौलत बांग्लादेश का स्कोर लंच तक 205/6 विकेट है. टीम इंडिया की तरफ से चौथे दिन सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने सफलता दिलाई उसके बाद सिराज ने लिटन दास 13 पर पवेलियन भेजा.
What A Catch By Siraj
— Lokesh 🕉️ (@LokeshKhatri__) September 30, 2024
After Rohit Sharma Siraj Catch Was Amazing 🔥🔥
pic.twitter.com/B0QAJ9UInN pic.twitter.com/fFcrZ8bQ2Q
आज के दिन का छठा विकेट अश्विन ने शाकिब अल हसन के रूप में चटकाया और ये विकेट अपने आप में खास हो गया क्योंकि शाकिब लम्बे शॉट लगाने के चक्कर में कैच उठा दिया जिसको मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj takes Shakil al hasan catch) ने बेहद ही रोमांचक अंदाज़ में पीछे के तरफ भागते हुए अपना हैट उतारकर गेंद पर नज़र जमाये रखा और पीछे की तरफ छलांग लगाकर खुली आँखों से यकीन ना करने वाला कैच लपका.
मोमिनुल हक का 13वां टेस्ट शतक
मोमिनुल हक ने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया है. मोमिनुल हक, टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं. कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन मोमिनुल हक भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना करते दिखे, मोमिनुल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 65 मैचों की 120 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 4,200 से ज्यादा रन बना लिए हैं. उनके नाम 13 टेस्ट शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट में उनका उच्च स्कोर 181 रन है. बता दें कि मोमिनुल हक के बाद बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक मुशफिकुर रहीम 11 और तमीम इकबाल ने 10 शतक जमाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं