विज्ञापन

IND vs ENG: मोहम्मद शमी का विश्व क्रिकेट में बजेगा डंका, बस यह काम करते ही इतिहास के पन्नों में हो जाएंगे अमर

Mohammed Shami, Fastest To 200 Wickets In ODI: इंग्लैंड के खिलाफ अगर मोहम्मद शमी पांच विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे प्रारूप में सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

IND vs ENG: मोहम्मद शमी का विश्व क्रिकेट में बजेगा डंका, बस यह काम करते ही इतिहास के पन्नों में हो जाएंगे अमर
Mohammed Shami

Mohammed Shami, Fastest To 200 Wickets In ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज छह फरवरी से हो रहा है. आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. पहले वनडे मुकाबले में अगर वह पांच विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे प्रारूप में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है. जिन्होंने कंगारू टीम के लिए 102 वनडे मुकाबले खेलते हुए 200 विकेट चटकाए हैं. 

वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज 

102 मैच - मिचेल स्टार्क - ऑस्ट्रेलिया 
104 मैच - सकलैन मुश्ताक - पाकिस्तान
107 मैच - ट्रेंट बोल्ट - न्यूजीलैंड
112 मैच - ब्रेट ली - ऑस्ट्रेलिया 
117 मैच - एलन डोनाल्ड - दक्षिण अफ्रीका
118 मैच - वकार यूनिस - पाकिस्तान
125 मैच - शेन वॉर्न - ऑस्ट्रेलिया
126 मैच - मखाया एंटिनी - दक्षिण अफ्रीका
127 मैच - लसिथ मलिंगा - श्रीलंका
129 मैच - मिचेल जॉनसन - ऑस्ट्रेलिया

भारत के लिए वनडे में अजीत अगरकर ने लिए हैं सबसे तेज 200 विकेट 

भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का खास कारनामा फिलहाल पूर्व तेज गेंदबाज एवं मौजूदा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के नाम दर्ज है. जिन्होंने 133 मुकाबलों में 200 विकेट हासिल किए हैं. 

भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले चुनिंदा गेंदबाज 

133 मैच - अजीत अगरकर
144 मैच - जहीर खान
147 मैच - अनिल कुंबले
147 मैच - जवागल श्रीनाथ
166 मैच - कपिल देव
178 मैच - हरभजन सिंह
182 मैच - रवींद्र जडेजा

मोहम्मद शमी का वनडे करियर 

बात करें शमी के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 101 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 100 पारियों में 23.68 की औसत से 195 विकेट हासिल हुए हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन खर्च कर सात विकेट है. 

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल 

पहला वनडे - 6 फरवरी - नागपुर
दूसरा वनडे - 9 फरवरी - कटक
तीसरा वनडे - 12 फरवरी - अहमदाबाद

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रवींद्र जड़ेजा.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई अचानक एंट्री !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: