विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2019

वर्ल्‍डकप में मो. शमी टीम इंडिया के लिए अहम गेंदबाज साबित होंगे: करसन घावरी

वर्ल्‍डकप में मो. शमी टीम इंडिया के लिए अहम गेंदबाज साबित होंगे:  करसन घावरी
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्‍मद शमी सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे (फाइल फोटो)
  • कहा-शमी के पास बल्‍लेबाजों के परेशान करने वाली कई गेंदें
  • इन स्विंग और आउट स्विंग दोनों में ही हैं माहिर
  • गति भी अच्‍छी, अच्‍छी यॉर्कर फेंकने लगें तो और घातक होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2018) में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाना विपक्षी टीमों के लिए आसान नहीं होगा. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में बेहतरीन स्‍ट्राइक बॉलर हैं जो जरूरत पड़ने पर कप्‍तान विराट कोहली को 'विकेट लेकर' देते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन इस मामले में 'सोने पर सुहागा' साबित हो सकता है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी (Karsan Ghavri)का मानना है कि शमी इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले वर्ल्‍डकप 2019 में देश के लिए अहम गेंदबाज होंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की हिदायत को मोहम्‍मद शमी ने इसलिए किया नजरअंदाज...

बंगाल के इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए घावरी ने कहा कि शमी के पास विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई तरह की गेंदें हैं. घावरी ने कहा, ‘गेंदबाज के रूप में शमी में सुधार हुआ है और अब उनका ध्यान क्रिकेट पर अधिक है. पिछले दो साल में उसके साथ जो भी हुआ उसके बाद उसने काफी मजबूत वापसी की है. वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा है.'यह पूछने पर कि क्या शमी वर्ल्‍डकप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं, घावरी ने कहा, ‘शत प्रतिशत.' बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे घावरी ने कहा, ‘उसे वर्ल्‍डकप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड के हालात में वह अहम गेंदबाज होगा.'न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान शमी सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे.

गिलेस्‍पी ने भारत को बताया वर्ल्‍डकप का खिताबी दावेदार, बुमराह की तारीफ में कही यह बात

घावरी ने बंगाल के तेज गेंदबाज शमी को लाइन-लेंथ बरकरार रखने की सलाह देते हुए कहा कि यह टीम के लिए अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा, ‘उसके पास विविधता है और वह इन स्विंग और आउट स्विंग गेंदबाजी कर सकता है. सटीकता भी है. अगर वह अच्छी यॉर्कर तैयार कर ले तो और भी बढ़ि‍या होगा. उसकी लाइन और लेंथ अच्छी है और वह अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकता है.' घावरी के सुर से सुर मिलाते हुए एक अन्य पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज राजू कुलकर्णी ने कहा कि शमी किसी भी कप्तान की पसंद होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि अब इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन में निरंतरता है. कुलकर्णी ने कहा, ‘मोहम्मद शमी हमेशा से काफी प्रतिभावान युवा तेज गेंदबाज रहा है. दुर्भाग्य से उसे चोटों का सामना करना पड़ा है और पिछले साल कुछ घरेलू समस्या थी. लेकिन वह इससे बाहर आ गया और शानदार गेंदबाजी कर रहा है.'

वीडियो: गावस्‍कर ने कुलदीप-चहल को बताया निडर बॉलर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com