
Mohammed Shami Ruled Out Of England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि कई बड़े खिलाड़ी वापसी करने में भी कामयाब हुए हैं. मगर चोट से वापसी करने वाले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर क्यों उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि मेडिकल टीम ने बताया है वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. आगामी सीरीज के लिए वह फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद उन्होंने एमआरआई करवाया. मुझे नहीं लगता है कि वह पांच मैचों कि पूरी टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे. हम उम्मीद जता रहे थे कि वह कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. मगर वह समय से फिट नहीं हो पाते हैं तो इंतजार करना काफी मुश्किल हो जाएगा. हमारे लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि हम हमेशा उसके जैसे गेंदबाज को टीम में चुनना चाहते हैं.
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men's Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test Series: शुभमन गिल बने कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं