विज्ञापन

हैदराबादी में कहते ना... ओवल में सिराज की तूफानी गेंदबाजी पर फिदा हुए ओवैसी

भारत ने उतार-चढ़ाव से भरे बेहद रोमांचक पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन से इंग्लैंड को छह रन से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी.

हैदराबादी में कहते ना... ओवल में सिराज की तूफानी गेंदबाजी पर फिदा हुए ओवैसी
  • भारत ने मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को छह रन से हराकर पांचवें टेस्ट की श्रृंखला बराबर कर ली.
  • सिराज ने पांचवें दिन 104 रन देकर पांच विकेट लिए और श्रृंखला में कुल 23 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.
  • ओवैसी ने सिराज को बधाई दी और लिखा, 'हमेशा विनर! जैसा कि हम हैदराबादी में हमेशा कहते हैं, पूरा खोल दिया पाशा.'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

भारत ने उतार-चढ़ाव से भरे बेहद रोमांचक पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन से इंग्लैंड को छह रन से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. इसे क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों के बीच बेहद कड़े मुकाबले के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने एक्‍स पर सिराज को बधाई दी और लिखा, 'हमेशा विनर! जैसा कि हम हैदराबादी में हमेशा कहते हैं, पूरा खोल दिया पाशा...'

हैदराबाद में ही जन्‍में हैं सिराज 

ओवैसी ने एक जीआईएफ अपने एक्‍स हैंडल पर शेयर किया है जिसमें सिराज विकेट लेने के बाद जश्‍न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. सिराज ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत के नायक साबित हुए। उन्होंने श्रृंखला में कुल 23 विकेट चटकाए और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज रहे. भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब छह विकेट पर 339 रन बनाए थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेलना रोकना पड़ा था. मोहम्‍मद सिराज तेलंगाना राज्‍य से आते हैं और उनका जन्‍म हैदराबाद में ही हुआ है. यहां उनके पिता ऑटो चालक रहे हैं. 

'असंभव शब्‍द  डिक्‍शनरी में नहीं' 

मैच के बाद जब सिराज ने कहा कि 'असंभव' शब्द उनकी डिक्‍शनरी में नहीं है. उनका कहना था कि वह हमेशा से इस बात में यकीन करते आए हैं कि वह भारत के लिए आखिरी टेस्ट किसी भी मोड़ पर जीत सकते हैं और उन्होंने हाल के दिनों में टेस्‍ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत में से एक को अंजाम दिया है. सिराज के शब्‍दों में, 'मैं सुबह उठा और अपने फ़ोन पर गूगल चेक किया और 'बिलीव' इमोजी वाला वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए यह कर दिखाऊंगा.' सिराज ने जियो हॉटस्टार के लिए मैच के बाद की बातचीत में दिनेश कार्तिक से कहा, 'मुझे हमेशा से लगता था कि मैं किसी भी मोड़ पर मैच जीत सकता हूँ, और आज सुबह भी उन्होंने ऐसा ही किया.' 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com