
PAK vs BAN Mohammad Rizwan record: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN) में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब है, पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तानी टीम हार के कगार पर है. भले ही पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हार सकती है लेकिन पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक खास कमाल अपने इंटरनेशनल करियर में कर दिखाया है. रिजवान पिछले 5 साल में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विकेटकीपर हैं. ऐसा कर उन्होंने जोस बटलर, क्विंटन डीकॉक, ऋषभ पंत और कुसल मेंडिस जैसे विकेटकीपरों को पछाड़ दिया है.
मोहम्मद रिजवान ने पिछले 5 साल में सभी फॉर्मेट को मिलकर अबतक कुल 154 पारी खेली है जिसमें उन्होंने कुल 6012 रन बनाए हैं. 50 बार रिजवान ने 50 से ज्यादा का स्कोर करने में सफलता हासिल की है. वहीं, डिकॉक ने इस समय के दौरान 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4453 रन बनाने का कमाल किया है. जो बटलर ने पिछले पांच सालों में अबतक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 127 मैचों में 4055 रन बनाए हैं. इसके अलावा पंत ने इस दौरान 104 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3066 रन बनाए हैं. वहीं, मेंडिस ने 94 पारी इस दौरान खेले हैं और 2905 रन बनाए हैं. यानी रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले 5 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

Photo Credit: Saj Sadiq
वहीं, दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो रिजवान ने पाकिस्तान की पहली पारी में 43 रन तो वहीं, दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे. पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से हरा दिया था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराने का कमाल किया था. अब ऐसा प्रतित हो रहा है कि टेस्ट सीरीज भी बांग्लादेश की टीम जीत सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं