Heinrich Klaasen Mohammad Rizwan Involved In Heated Arguement: मैदान में अक्सर शांत मिजाज के लिए मशहूर पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का दूसरे वनडे मुकाबले में रौद्र रूप देखने को मिला है. मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर 2024 को केप टाउन में संपन्न हुआ. जहां हेनरिक क्लासेन और हारिस रऊफ के विवाद के बीच मोहम्मद रिजवान को भी कूदते हुए देखा गया.
26वें ओवर में दिखा नाटकीय नोकझोंक
रिजवान और क्लासेन के बीच यह नाटकीय नोकझोंक पाकिस्तानी गेंदबाजी के दौरान 26वें ओवर में देखने को मिला. ग्रीन टीम की तरफ से यह ओवर हारिस रऊफ ने डाला. ओवर समाप्त होने के बाद रऊफ ने क्लासेन को कुछ शब्द बोले. जिसे सुनकर वह आग बबूला हो गए. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज को अपने अंदाज में जवाब दिया.
CONTROVERSY IN CAPE TOWN 🤯🤯🤯
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 19, 2024
KLAASEN NOT HAPPY WITH THE BALL CONDITION AND RIZWAN SAID SOMETHING TO HIM IN ENGLISH 🇿🇦🇵🇰🔥#SAvPAK #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/zmg4hKCsmz
रऊफ और क्लासेन के बीच जब बातचीत चल रही थी. उसी दौरान रिजवान ने भी मामले में दस्तक दी और रऊफ का पक्ष लेते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज से बहस करने लगे. मामले की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों को शांत कराने के लिए मैदानी अंपायरों के साथ-साथ पाकिस्तानी दिग्गज बाबर आजम को बीच बचाव करना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ.
दूसरे वनडे के साथ पाकिस्तान ने सीरीज पर जमाया कब्जा
दूसरे वनडे के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. पहला मैच ग्रीन टीम तीन विकेट से जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं दूसरे वनडे को अब उन्होंने 81 रनों के अंतर से अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी क्रिकेटर का जरूर नाम नहीं है बड़ा, लेकिन जो मैदान में किया, उसके लिए पूरी दुनिया हो गई फैन, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं