![बांग्लादेशी क्रिकेटर का जरूर नाम नहीं है बड़ा, लेकिन जो मैदान में किया, उसके लिए पूरी दुनिया हो गई फैन, VIDEO बांग्लादेशी क्रिकेटर का जरूर नाम नहीं है बड़ा, लेकिन जो मैदान में किया, उसके लिए पूरी दुनिया हो गई फैन, VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2024-12/jqghrhog_jaker-ali_625x300_20_December_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Jaker Ali, West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I: मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (20 दिसंबर 2024) सेंट विंसेंट में संपन्न हुआ. जहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 26 वर्षीय बल्लेबाज जेकर अली ने अपने शानदार खेल भावना से हर किसी का दिल जीत लिया है.
दरअसल, अली का यह दिल जीत लेने वाला कार्य वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के दौरान 14वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से गुडाकेश मोती गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की पहली ही गेंद पर जेकर अली ने जोरदार प्रहार किया, लेकिन यह गेंद सीमा रेखा के बाहर नहीं पहुंच पाई और मैदान में ही उछल गई.
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 20, 2024
यहां कैरेबियन फील्डर ओबेड मैककॉय ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए कैच को लपकने का पूरा प्रयास किया. मगर वह नाकामयाब रहे. इस दौरान कैच पकड़ने के प्रयास में वह बुरी तरह से चोटिल भी हो गए. उनकी इस चोट का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ड्राइव के बाद बीच मैदान में ही उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया.
जेकर अली ने अपने इस कार्य से लोगों का जीता दिल
मैदान में जब ओबेड मैककॉय दर्द से कराह रहे थे. उस दौरान जेकर अली ने एक ऐसा कार्य किया. जिसकी अब हर कोई सराहना कर रहा है. दरअसल, शॉट लगाने के बाद जेकर अली ने अपने साथी बल्लेबाज के साथ भागकर दो रन पूरे कर लिए थे. अली के पास तीसरा रन लेने का भी सुनहरा मौका था, लेकिन जब उन्होंने मैककॉय को दर्द में कराहते हुए देखा तो तीसरा रन लेने से साफ मना कर दिया. उनके इसी खेल भावना की हर अब हर कोई सराहना कर रहा है.
अली का अर्धशतक, बांग्लादेश को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो सेंट विंसेंट में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जेकर अली सर्वोच्च स्कोरर रहे. टीम के लिए उन्होंने 41 गेंदों में 175.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की तरफ से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 16.4 ओवरों में 109 रनों पर ढेर हो गई. नतीजन इस मुकाबले में उसे 80 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं