Mohammad Hafeez, Qurbani Kay Janwar Hazir Hon: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही चरण से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है. जिसके बाद बाबर एंड कंपनी को अपने ही देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का शिकार होना पड़ रहा है. टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी खिलाड़ियों के ऊपर कटाक्ष किया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट हैशटैग के साथ अपनी पोस्ट में लिखा है, 'कुर्बानी के जानवर हाजिर हों.'
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 30वां मुकाबला 14 जून को यूएसए और आयरलैंड के बीच खेला जाना था. यहां 'सुपर 8' मुकाबले में पाकिस्तान को पहुंचने के लिए यूएसए की टीम का हारना बेहद जरुरी था. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. जिसकी वजह से यूएसए की टीम को 1 अंक प्राप्त हुआ और वह ग्रुप 'ए' से दूसरी टीम के रूप में 'सुपर 8' के लिए क्वालीफाई कर गई.
Qurbani Kay Janwar Hazir Hon… 🐐 🐐🐐🐐🐐🐐….. #PakistanCricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 14, 2024
टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का अभी एक मुकाबला शेष बचा हुआ है, लेकिन यह मैच जितने के बावजूद ग्रीन टीम के नाम अंकतालिका में 4 अंक ही हो पाएंगे. ऐसे में उसका लीग राउंड से बाहर होना कंफर्म हो गया है.
मोहम्मद हफीज के पोस्ट पर क्रिकेट फैंस भी अपना विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
ये मस्त है गुरु
Yeh Mast Hai Guru 🤣..#PKMB #PakistanCricket pic.twitter.com/V731segE0S
— Barun Raj Singh (@barunrajsingh) June 14, 2024
रहम करो
Reham karo 🤣 pic.twitter.com/3g8ZIoj8At
— Johns (@JohnyBravo183) June 14, 2024
25 डॉलर में कुर्बानी
$25 main qurbani pic.twitter.com/3zY7UCQtdR
— M (@anngrypakiistan) June 14, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला 16 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा. हालांकि, यह मैच पाकिस्तान के लिए अब महज औपचारिकता भर है.
यह भी पढ़ें- हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका को शर्मिंदगी से बचाया, आखिरी गेंद पर कुछ यूं पलट दिया गेम, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं