विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

मिताली राज ने किया युवा शफाली वर्मा को लेकर बड़ा कमेंट, भारतीय पूर्व कप्तान संन्यास तोड़ने को तैयार, बोलीं कि...

मिताली राज (Mithali Raj) ने यह कहकर अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि वह अपने रिटायरमेंट से बाहर आने को तैयार हैं. और इसके पीछे की वजह भी उन्होंने साफ कर दी है.

मिताली राज ने किया युवा शफाली वर्मा को लेकर बड़ा कमेंट, भारतीय पूर्व कप्तान संन्यास तोड़ने को तैयार, बोलीं कि...
पूर्व कप्तान मिताली राज ने संन्यास तोड़ने की वजह बता दी है
दुबई:

भारत की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने सोमवार को युवा बल्लेबाज शफाली वर्मा को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. भारतीय महिला क्रिकेट में शफाली वर्मा एक ऐसी खिलाड़ी के रूप में उभरती हैं, जो विश्व क्रिकेट में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. और जिन्होंने कई उम्दा पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. मिताली ने शफाली को लेकर कहा कि  वर्मा पीढ़ियों में एक बार आने वाली खिलाड़ी है जिसमें किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है. हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाली मिताली 18 साल की शफाली के शॉट की ताकत से हैरान हैं.

यह भी पढ़ें:  पांड्या और पत्नी पंखुरी शर्मा को सचिन तेंदुलकर का खास संदेश, कई क्रिकेटरों ने दी बधाई

मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 100 परर्सेंट ‘क्रिकेट पोडकास्ट'पर कहा, ‘मैं उसके खेल की बड़ी प्रशंसक हूं. मैंने देखा है कि वह ऐसी खिलाड़ी है जिसमें किसी भी आक्रमण या किसी भी टीम के खिलाफ भारत को अकेले दम पर जीत दिलाने की क्षमता है.'शफाली ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए तुरंत ही मिताली पर छाप छोड़ी थी. उन्होंने कहा कि मैंने शफाली को भारतीय रेलवे के खिलाफ घरेलू मैच में खेलते हुए देखा था, उसने अर्धशतक जड़ा लेकिन मैं ऐसी खिलाड़ी की झलक देख सकती थी जो अपनी सिर्फ एक पारी से पूरे मैच को बदल सकती थी.'

उन्होंने कहा, ‘जब वह चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सत्र में वेलोसिटी के लिए खेली तो वह मेरी टीम की ओर से खेली और मैंने देखा कि उसमें क्षमता और ताकत है जो आपको इस उम्र में बेहद कम देखने को मिलती है. बाउंड्री के बाहर शॉट मारने की क्षमता. अपनी मर्जी से छक्के मारने की क्षमता.'वहीं, अपने 22 साल के करियर में 10 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली मिताली महिला आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं, जिसका आयोजन अगले साल होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘मैंने विकल्प खुला रखा है. मैंने अब तक फैसला नहीं किया है. महिला आईपीएल के आयोजन से पहले काफी समय है. मैं महिला आईपीएल के पहले सत्र का हिस्सा बनना पसंद करूंगी.'

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: