मिताली राज (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह भारत की पहली और विश्व की दूसरी बल्लेबाज हैं।
मिताली ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 10 शानदार चौके शामिल रहे। मिताली की शानदार पारी की वजह से टीम ने 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। उनके खाते में अब 5029 रन दर्ज हैं। मिताली ने 157 मैचों की 144 पारियों में 48.82 के औसत से रन बनाए हैं। मिताली के खाते में पांच शतक और 37 अर्धशतक हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली ने अपना पहला वनडे 1999 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला था। मिताली के वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 114 रन भी इसी मैच में आया। मिताली को सिर्फ़ 10 टेस्ट में खेलने का मौक़ा मिला है जिसमें उन्होंने 663 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की सीएम एडवर्ड्स ने अब तक सबसे अधिक 5812 रन बनाए हैं। एडवर्ड्स ने नौ शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (4844) इस क्रम में तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की ही केएल रोल्टन (4814) चौथे नंबर पर हैं।
मिताली को भारत सरकार की ओर से 2003 में अर्जुन अवॉर्ड मिला था और इसी साल उन्हें पद्म श्री से भी सम्मनित किया जा चुका है।
मिताली ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 10 शानदार चौके शामिल रहे। मिताली की शानदार पारी की वजह से टीम ने 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। उनके खाते में अब 5029 रन दर्ज हैं। मिताली ने 157 मैचों की 144 पारियों में 48.82 के औसत से रन बनाए हैं। मिताली के खाते में पांच शतक और 37 अर्धशतक हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली ने अपना पहला वनडे 1999 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला था। मिताली के वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 114 रन भी इसी मैच में आया। मिताली को सिर्फ़ 10 टेस्ट में खेलने का मौक़ा मिला है जिसमें उन्होंने 663 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की सीएम एडवर्ड्स ने अब तक सबसे अधिक 5812 रन बनाए हैं। एडवर्ड्स ने नौ शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (4844) इस क्रम में तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की ही केएल रोल्टन (4814) चौथे नंबर पर हैं।
मिताली को भारत सरकार की ओर से 2003 में अर्जुन अवॉर्ड मिला था और इसी साल उन्हें पद्म श्री से भी सम्मनित किया जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम, मिताली राज, वनडे क्रिकेट, बल्लेबाज, Mithali Raj, Women's ODIs, Indian Women Cricket Team