
Mitchell Owen Replaces Injured Glenn Maxwell For IPL 2025: पंजाब किंग्स के बेड़े से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी ने चोटिल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जगह उनके ही हमवतन साथी खिलाड़ी मिचेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल किया है. ओवेन की मौजूदा उम्र 23 साल और 230 दिन है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं.
आईपीएल से पहले पीएसएल में धूम मचा रहे हैं ओवेन
मौजूदा समय में मिचेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग में जलवा बिखेर रहे हैं. यहां वह किसी और टीम का नहीं बल्कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं. ओवेन का जब एक बार यहां से दायित्व पूरा हो जाएगा. तब वह आईपीएल में पंजाब के साथ जुड़ेंगे.
Mitchell Owen replaces injured Glenn Maxwell in Punjab Kings for IPL 2025
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 4, 2025
Highest Batting Strike Rate in T20 History (Minimum – 500 runs)
184.57 – Mitchell Owen (646 runs) 🇦🇺
180.51 – Ashutosh Sharma (917 runs) 🇮🇳
177.29 – Kayron Stagno (656 runs) 🇬🇮
176.73 – Priyansh Arya (919… pic.twitter.com/vMjHOPVhdI
इन लीग में भी जलवा बिखेर चुके हैं ओवेन
ओवेन पहली बार किसी फ्रेंचाइजी लीग में जलवा बिखरने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वह आईपीएल और पीएसएल से पहले बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस और SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए धूम मचा चुके हैं.
मिचेल ओवेन को मिलेंगे तीन करोड़
पंजाब किंग्स की टीम ने मिचेल ओवेन को तीन करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि के साथ अपनी टीम में जोड़ा है. उनसे पहले फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के दौरान ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. मगर अब शेष बचे मुकाबलों से वह बाहर हो गए हैं.
मिचेल ओवेन का क्रिकेट करियर
मिचेल ओवेन को इंटरनेशनल लेवल पर जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है. मगर घरेलू क्रिकेट में वह तीनों प्रारूपों में शिरकत कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 23 पारियों में 26.57 की औसत से 558, लिस्ट ए की 15 पारियों में 25.07 की औसत से 326 और टी20 की 30 पारियों में 25.84 की औसत से 646 रन निकले हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 184.57 का है.
ओवेन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच अर्धशतक एवं लिस्ट ए क्रिकेट में एक और टी20 में दो शतक दर्ज है. गेंदबाजी की बात करें तो उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 22 पारियों में 48.81 की औसत से 16, लिस्ट ए की 12 पारियों में 50.14 की औसत से सात और टी20 की 20 पारियों में 37.40 की औसत से 10 सफलता हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें- IPL 2205: CSK की सबसे बड़ी खोज कौन? अंबाती रायडू ने बताया उस खिलाड़ी का नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं