ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श 26 दिसंबर से शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह टीम में बल्लेबाज जोए बर्न्स को शामिल किया गया है।
25 साल के बर्न्स क्वींसलैंड की ओर से खेलते हैं और दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में 42 की औसत से करीब 3000 रन उनके नाम हैं। उन्हें मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बेहद स्टाइलिश बल्लेबाज माना जाता है। पिछले ही महीने उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 183 रनों की बड़ी पारी खेली है। बहुत संभव है कि मेलबर्न से वह अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करें।
दूसरी ओर हेमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बने रहेंगे ताकि सिडनी टेस्ट की तैयारियों में शामिल हो सकें। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि डेविड वॉर्नर भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शायद हिस्सा नहीं पाएंगे। उनके अंगूठे में चोट लगी है, लेकिन टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने उम्मीद जताई है कि वॉर्नर टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट के लिए रायन हैरिस टीम में लौट आए हैं। वे मिचेल स्टार्क की जगह अंतिम प्लेइंग में शामिल हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं