विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

पाक टेस्‍ट टीम के कप्तान मिस्बाह शुक्रवार को कर सकते हैं संन्यास की घोषणा !

पाक टेस्‍ट टीम के कप्तान मिस्बाह शुक्रवार को कर सकते हैं संन्यास की घोषणा !
42 साल के मिस्बाह पाकिस्तान की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान हैं।
कराची: पाकिस्तानी टेस्ट टीम के लंबे समय से कप्तान मिस्बाह उल हक के इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले शुक्रवार को अपने भविष्य पर स्पष्ट घोषणा करने की उम्मीद है। 42 वर्षीय मिस्बाह को पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोक दिया था और वह इंग्लैंड दौरे पर टीम की अगुवाई करेंगे।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कप्तान मिस्बाह इंग्लैंड रवाना होने से पहले अपने भविष्य की योजना स्पष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मिस्बाह मीडिया में अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे या फिर शुक्रवार तक बोर्ड को इसके बारे में बता देंगे कि वह कब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्बाह उल हक, पाक टेस्‍ट टीम कप्तान, भविष्य, Misbah -ul-Haq, Pak Test Team Captain, Retirement Plan, Future Plan, संन्यास योजना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com