विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2021

सचिन तेंदुलकर से मिलीं मीराबाई चानू, मेडल दिखाकर बोलीं -'आपसे बहुत इंस्पायर्ड हूं..

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को पहले मेडल दिलाने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मुलाकात की है

सचिन तेंदुलकर से मिलीं मीराबाई चानू, मेडल दिखाकर बोलीं -'आपसे बहुत इंस्पायर्ड हूं..
मीराबाई चानू से मिले सचिन तेंदुलकर

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को पहले मेडल दिलाने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मुलाकात की है. मीराबाई ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में मीरा बाई अपना सिल्वर मेडल सचिन तेंदुलकर को दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. खासकर सचिन ने जिस तरह से अपना रिएक्शन मेडल देखने के बाद दिया है उसकी चर्चा खूब हो रही है. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के द्वारा मेडल दिखाए जाने पर सचिन तेंदुलकर चहकते हुए तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं. 

ICC T20I Rankings: शाकिब अल हसन का धमाल, बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर, देखें टॉप 10

महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सचिन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'आज सुबह सचिन तेंदुलकर सर से मिलकर अच्छा लगा। उनकी ज्ञान और प्रेरणा भरी बातें हमेशा मेरे साथ रहेंगीं। उनसे मिलकर बहुत इंस्पायर्ड हूं'.

तेंदुलकर ने भी चानू के लिए ट्वीट किया और लिखा, 'आपसे मिलकर उतनी ही खुशी हुई मुझे भी हुई है, मणिपुर से टोक्यो तक की आपकी प्रेरक यात्रा के बारे में आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा.  कड़ी मेहनत करते रहें..'

भारतीय टीम को लगा झटका, जुर्माने के साथ काटे गए WTC प्वॉइंट्स, जानें पूरी डिटेल्स

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में विमेंस 49 किलो कैटेगरी में मीराबाई चानू ने भारत की ओर से सिल्वर मेडल जीतकर एक नया कारनामा कर दिखाया. आखिरी बार वेटलिफ्टिंग में भारत को मेडल 2000 में मिला था. सिडनी ओलंपिक 2000 में महिला ने भारत के लिए मेडल जीतने का कारनामा किया था. भारत की कर्णम मल्लेश्वरी ने कुल 240 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल किया था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: