बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) को एक पायदान का नुकसान हुआ है. कोहली टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर लुढ़क गए हैं. रोहित शर्मा अपनी जगह नंबर 6 पर बरकार रखने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को एक पायदान का फायदा हुआ है और नंबर 4 पर आ गए हैं. रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में शतक ठोका था और ड्रा हुए टेस्ट मैच शानदार बल्लेबाजी का परफॉर्मेंस कर दिखाया था. नंबर एक पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन मौजूद हैं. नंबर 2 पर स्टीव स्मिथ हैं तो वहीं, नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी स्टार मार्नस लाबुस्चगने मौजूद हैं. भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत नंबर 7 पर अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं.
भारतीय टीम को लगा झटका, जुर्माने के साथ काटे गए WTC प्वॉइंट्स, जानें पूरी डिटेल्स
गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में लौटे जसप्रीत बुमराह
आईसीसी के द्वारा जारी लेटेस्ट गेंदबाजी टेस्ट रैंंकिग में भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टॉप 10 में वापस आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की थी और 9 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर 9 पर मौजूद हैं. स्टार्क नंबर 10 पर अपनी जगह इस बार बना पाने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद हैं. भारत के अश्विन नंबर पर अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं.
↗️ Jasprit Bumrah is back in the top 10
— ICC (@ICC) August 11, 2021
↗️ James Anderson, Joe Root move up
Players from England and India make gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Rankings.
Full list: https://t.co/OMjjVx5Mgf pic.twitter.com/z2icdZFYpe
आईसीसी (ICC) ने टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग (T20 Rankings) की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC T20I all-rounder Rankings)में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी मौजूद हैं. वहीं. गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद हैं.
In the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings:
— ICC (@ICC) August 11, 2021
Shakib Al Hasan reclaims the No.1 all-rounder spot
Fast bowler Mustafizur Rahman storms into the top 10
↗️ Australia spinner Ashton Agar moves up to No.7
Full list: https://t.co/uR3Jx2jJ5V pic.twitter.com/sWFrtWDY5Z
हैरानी की बात है कि ऑलराउंडर टी-20 रैंकिंग और गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है. अफगानिस्तान के राशिद खान गेंदबाजी टी-20 रैंकिंग में नंबर 3 पर मौजूद हैं. श्रीलंका के गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा नंबर 2 पर काबिज हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं