
Michael Clarke Prediction on Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 190 रन ही बना सके. हालांकि पर्थ टेस्ट मैच में कोहली ने शतक लगाया था लेकिन इसके बाद एक भी पारी में वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके. कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर स्लिप में या फिर विकेटकीपर के हाथों लपके गए. कोहली के खराब फॉर्म को लेकर बहर शुरू हो गई कि अब किंग कोहली अपने आखिरी पड़ाव पर हैं, उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. इन बहस के बीच ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है. माइकल क्लार्क ने कोहली को सपोर्ट करते हुए कहा कि, "वह विराट कोहली है.. यह खिलाड़ी ऐसा है जो कल दोहरा शतक बना सकता है. वह इतना अच्छा खिलाड़ी है. कोहली अभी खेल सकता है, उसे तब तक खेलना चाहिए जब तक वह थक न जाए. अगर वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेता है, तो सिर्फ़ एक टीम को नुकसान होगा, वह है भारत."

इसके साथ- साथ क्लार्क ने तेंदुलकर और कोहली के बीच होने वाली तुलना पर भी रिएक्ट किया और कहा, " सचिन, विराट कोहली से अलग खिलाड़ी थे. इस ऑस्ट्रेलियाई समर के दौरान बहुत से लोग कह रहे थे कि सचिन ने टेस्ट मैच में ऐसा किया.. वह कुछ बार कवर ड्राइव पर आउट हुए और फिर सिडनी में दोहरा शत लगाने में सफल रहे. सचिन, यकीनन विराट से अलग खिलाड़ी हैं. विराट की सबसे बड़ी ताकत गेंद पर बल्ला चलाना है. दोनों की तुलना नहीं हो सकती है. "
बता दें कि अबतक कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक लगाए हैं. अब भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं