Image credit- Social media

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद का सामना करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Image credit- ICC

राहुल द्रविड़

भारत के दिग्गज महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट का किंग माना जाता है. 

Image credit- ICC

राहुल द्रविड़

राहुल 52 साल के हो गए हैं. राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 13,000 से अधिक रन और वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं. 

Image credit- ICC

राहुल द्रविड़

खिलाड़ी और कोच के तौर पर द्रविड़ काफी सफल रहे हैं. 

Image credit- ICC

राहुल द्रविड़

द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद का सामना करने वाले बल्लेबाज हैं. 

Image credit- ICC

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़  ने अपने टेस्ट करियर में 31258 गेंदों का सामना किया था. 

Image credit- ICC

सचिन तेंदुलकर 

दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 29437 गेंदों का सामना किया है. 

Image credit-Jacques Kallis Insta

जैक कैलिस

तीसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं. उन्होंने 28903 गेंदों का सामना करने का कमाल किया था. 

Image credit- ICC

शिवनारायण चंद्रपॉल 

इसके बाद चौथे नंबर पर शिवनारायण चंद्रपॉल हैं.  चंद्रपॉल ने 27395  गेंदों का सामना किया है. 

Image credit- ICC

 एलन बॉर्डर

इस मामले में पांचवें नंबर पर एलन बॉर्डर हैं. एलन बॉर्डर ने 27002 गेंदों का सामना किया था. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें