विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2021

MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के बीच महामुकाबला, आकाश चोपड़ा ने चुनी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को बदला

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच सुपरहिट मुकाबला होने वाला है. मुंबई के लिए खुद को प्लेऑफ में बनाए रखना है तो यह मैच जीतना जरूरी है

मुंबई के लिए यह मैच काफी अहम

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच सुपरहिट मुकाबला होने वाला है. मुंबई के लिए खुद को प्लेऑफ में बनाए रखना है तो यह मैच जीतना जरूरी है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. आजका मैच खासकर मुंबई के लिए काफी अहम है. प्लेऑफ की रेस में नंबर 4 पर बने रहने के लिए मुबंई का मुकबला केकेआर और पंजाब किंग्स के साथ होना है. ये दोनों टीमें प्लेऑफ  की रेस में बनी हुई है. वहीं. इस अहम मैच से पहले कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी ओर से दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मंबई की टीम में एक बदलाव करने के सुझाव दिए हैं. चोपड़ा के अनुसार मुंबई अपनी प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव को क्रुणाल पंड्या के बदले टीम में रख सकती है. वहीं. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन के लिए चोपड़ा ने मार्कस स्टोयनिस को टीम में रखने की वकालत की है. उन्हें ललित यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में रखने को लेकर अपनी राय दी है. 

 ये भी पढ़ें 
'शाहरूख खान' ने फिल्मी शाहरूख के 'आइकॉनिक स्टाइल' में मनाया जश्न, देखकर प्रीति जिंटा झूम उठीं- Video
अंपायर ने दिया नॉट आउट, फिर भी क्रीज छोड़ पवेलियन लौटी भारतीय महिला बल्‍लेबाज, देखें Video
स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट
रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

दिल्ली की टीम आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है, और उसने अपने 11 मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल की है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस अपने 11 मैचों में से केवल 5 में जीत मिली है. 

मुंबई के खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में फिर से मौका मिलता है या नहीं. पिछले मैच में उन्हें बाहर रखा गया था. वहीं, सूर्यकुमार यादव के परफॉर्मेंस पर भी रहेगी नजर. सूर्यकुमार यादव का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है. इसके इसके साथ-साथ राहुल चाहर को अपनी गेंदबाजी से फिर से विश्वास जगाना होगा, जिसके लिए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल की जगह टीम में चुना गया है. टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इन खिलाड़ियों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. 

आकाश चोपड़ा की संभावित दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस/ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे

आकाश चोपड़ा की संभावित MI प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या / जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com