विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

फिल ह्यूज एपिसोड की याद ताजा, हेलमेट का ग्रिल तोड़कर घुसी गेंद, घायल हुए कीवी बल्‍लेबाज

फिल ह्यूज एपिसोड की याद ताजा, हेलमेट का ग्रिल तोड़कर घुसी गेंद, घायल हुए कीवी बल्‍लेबाज
मैदान पर पाकिस्‍तानी गेंदबाज अनवर अली की गेंद पर चोटिल हुए कीवी बल्‍लेबाज मैक्‍लेघन।
वेलिंगटन: क्रिकेट के मैदान पर सोमवार को उस समय फिल ह्यूज एपिसोड की याद ताजा हो गई, जब न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज मिशेल मैक्‍लेघन पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में बुरी तरह घायल हो गए। दरअसल गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल को तोड़ते हुए आंख में जा लगी। राहत की बात केवल यह रही कि यह चोट फिल ह्यूज की चोट की तरह जानलेवा साबित नहीं हुई।

आंख के पास जाकर लगी गेंद
मैच के दौरान विपक्षी तेज गेंदबाज की गेंद मैक्‍लेघन की आंख के पास लगी। गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट के दौरानबल्‍लेबाज फिल ह्यूज एक बाउंसर पर बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में अस्‍पताल में उनकी मौत हो गई थी।
 


चोट के कारण मैदान पर ही गिर गए मैक्‍लेघन
वेलिंगटन वनडे मैच के दौरान पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज अनवर अली की गेंद हेलमेट के ग्रिल से अंदर घुसकर मैक्‍लेघन की बांयी आंख पर जाकर लगी। चोट इस कदर थी निचले क्रम के बल्‍लेबाज मैक्‍लेघन कुछ क्षण के लिए मैदान में ही गिर गए। उनकी आंख के आसपास से खून बह निकला। हालांकि वे जल्‍द ही उठ खड़े हुए और आंख पर कपड़ा रखकर पैवेलियन लौटे। इस दौरान दर्शकों ने ताली बजाकर इस बल्‍लेबाज के जीवट का स्‍वागत किया।

गुजरना होगा माइनर सर्जरी से
मैक्‍लेघन को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनकी चोट पर टांके लगाए गए। टीम के प्रवक्‍ता ने बताया कि डॉक्‍टर ने इस बात की पुष्टि की है कि मैक्‍लेघन के 'आई सॉकेट' में हल्‍का फ्रेक्‍चर आया है। ऑकलैंड में शुक्रवार को उन्‍हें छोटी सर्जरी से गुजरना होगा। मैक्‍लेघन जब रिटायर हुए तब उनका स्‍कोर 31 रन था। उन्‍होंने मैट हेनरी के साथ नौवें विकेट के लिए 33 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिशेल मैक्‍लेघन, वनडे मैच, अनवर अली, पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, Mitchell McClenaghan, Oneday, Anwar Ali, New Zealand, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com