विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

मुश्ताक अली T20:नहीं चले पश्चिम क्षेत्र के केदार जाधव और पार्थिव पटेल, मयंक अग्रवाल ने दक्षिण क्षेत्र को जिताया

मुश्ताक अली T20:नहीं चले पश्चिम क्षेत्र के केदार जाधव और पार्थिव पटेल, मयंक अग्रवाल ने दक्षिण क्षेत्र को जिताया
मयंक की 70 रनों की पारी में नौ चौके और दो छक्‍के शामिल थे (फाइल फोटो)
मुंबई: तूफानी ओपनर मयंक अग्रवाल की नौ चौकों और दो छक्‍कों से सजी 70 रनों कीपारी की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने आज यहां  सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र को पांच विकेट से हरा दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पश्चिम क्षेत्र की टीम ने 20 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 140 रन बनाए. इसके जवाब में विष्‍णु विनोद और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने पहले विकेट की साझेदारी में बेहद तेजी से पांच ओवर में ही 48 रन जोड़ दिए. टीम का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचने के बाद दक्षिण क्षेत्र ने जल्‍दी-जल्‍दी चार विकेट गंवाए लेकिन चुनौती इतनी बड़ी नहीं थी कि उसे इस तक पहुंचने में मुश्किल हो पाती. दक्षिण क्षेत्र की टीम ने जीत के लिए जरूरी 141 रन 17.4 ओवर में पांच विकेट खोकर ही बना डाले. दक्षिण क्षेत्र को इससे पहले अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर हुए इस मैच में पश्चिम क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 9 विकेट पर 140 रन बनाए. दीपक हुडा ने सबसे ज्‍यादा 32 (21गेंद, एक चौका और दो छक्‍के) बनाए. उनके अलावा आदित्‍य तारे और इरफान पठान 26-26 रन बनाने में सफल रहे. आदित्‍य ने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए जबकि पठान ने 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से इतने ही रन बनाए. शेल्डन जैकसन ने 23 रन का योगदान दिया. पश्चिम क्षेत्र के लिए केदार जाधव (15 गेंद पर 9 रन) और कप्‍तान पार्थिव पटेल (7  गेंद पर 10 रन) आज अच्‍छी पारी नहीं खेल पाए. दक्षिण क्षेत्र के लिये चमा मिलिंद ने तीन जबकि विजय शंकर, एम अश्विन और राहिल शाह ने दो-दो विकेट हासिल किए.

जवाब में खेलते हुए  दक्षिण क्षेत्र के लिये अग्रवाल ने 46 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे दक्षिण क्षेत्र ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाकर अपना खाता खोला. दक्षिण क्षेत्र की यह तीन मैचों में पहली जीत है. पश्चिम क्षेत्र को दूसरी हार का सामना करना पड़ा. अब इन दोनों टीमों के तीन मैचों में चार-चार अंक हैं लेकिन बेहतर रनगति के कारण पश्चिम क्षेत्र आगे है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Syed Mushtaq Ali Trophy, T20, South Zone, Mayank Agarwal, West Zone, Win, सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी, टी20, दक्षिण क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, मयंक अग्रवाल, जीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com