टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान टीम के सलाहकार मैथ्यू हेडेन ने शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी में तेजी ही उनका सबसे बड़ा हथियार है. गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को एक दूसरे के सामने दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ना है. दुबई में ये मुकाबला खेला जाएगा. हेडेन ने कहा कि टी20 क्रिकेट में सफेद बॉल ज्यादा देर तक स्विंग नहीं करती ऐसे में गेंदबाजी में स्पीड रखना एक अच्छा विकल्प है. उन्होंने केएल राहुल को आउट करने वाली गेंद के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में मैंने ऐसी गेंद नहीं देखी है वो सच में लाजवाब गेंद थी. शाहीन शाह के बारे में हैडन ने कहा कि उनके अंदर एक अच्छे तेज गेंदबाज की तरह गेंदबाजी करने का हुनर है औऱ लगातार अच्छी ट्रेनिंग, फिटनेस से लगातार उसमें सुधार भी हो रहा है.
जानिए कौन है टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा का सबसे बड़ा फैन, ICC ने दिया सबूत
पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन का मानना है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट की जीत ने मौजूदा विश्व कप में उनकी टीम के अच्छे प्रदर्शन की नींव रखी. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं गंवाने का कारण ट्रेनिंग और आध्यात्मिकता के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को बताया. पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच जीतने और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार बनाए गए हेडेन ने बेहद दबाव के दौरान शानदार जज्बा और नियंत्रण दिखाने के लिए कप्तान बाबर आजम की तारीफ की.
दिनेश कार्तिक ने चुनी T20 WC की बेस्ट XI, चौंकाते हुए एक भारतीय को दी जगह, बाबर आजम को बनाया कप्तान
अफरीदी के लिए हेडेन ने आगे कहा- "हर तेज गेंदबाज के लिए क्रिकेट में चुनौती है. उन्होंने कहा दुर्भाग्य से आजकल बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है. हमें अपने कुछ खिलाड़ियों का बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूर है जैसे बाबर आजम, रिजवान, फखर जमान और शाहीन शाह अफरीदी. वैसे बता दें कि रणनीतिक रूप से हेडन को गुरुवार को अपने पूर्व साथी सलामी जोड़दार जस्टिन लैंगर से चुनौती मिलेगी जो आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच हैं. हेडन का मानना है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट संस्कृति को लेकर उनकी समझ से पाकिस्तान को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी असामान्य अहसास है. मैं दो दशक से अधिक समय तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है.''
(भाषा इनपुट)
VIDEO: T20 World Cup:कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं