विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

टीम इंडिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पाक के खिलाफ सीरीज से गुप्टिल न्यूजीलैंड टीम से बाहर

टीम इंडिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पाक के खिलाफ सीरीज से गुप्टिल न्यूजीलैंड टीम से बाहर
मार्टिन गप्टिल (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल समेत पांच खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है.

गप्टिल ने भारत दौरे पर 21, 0 , 13, 24, 72 और 29 का स्कोर किया था. स्पिनर ईश सोढ़ी और जीतन पटेल के साथ तेज गेंदबाज डग ब्रैसवेल और विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को भी 13 सदस्यीय टीम से बाहर किया गया है.

उनकी जगह जीत रावल और कोलिन डे ग्रांडहोमे को जगह दी गई है जबकि हरफनमौला टाड एसल की टीम में वापसी हुई है.

टीम : केन विलियमसन : कप्तान :, टाड एसल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोल्स, जिम्मी नीशाम, जीत रावल, टिम साउदी, रास टेलर, नील वेगनेर, बीजे वाटलिंग.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, टेस्ट सीरीज, Martin Guptill, New Zealand Vs Pakistan, Test Series