ICC World Cup 2023: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Sri Lanka vs New Zealand) का मैच चल रहा है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) से पाकिस्तान (Pakistan) के विदा होने की झलक दिखाई है. वहीं वीडियो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं और फनी इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
फैक्ट्स नाम के एक्स यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) का एक सीन शेयर किया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा है .आज क़ुदरत का निज़ाम विफल हो गया. इस वीडियो को कुछ मिनटों में ही 300 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Newzealand on the way to drop Porkistan to the railway station 😂😂😂.....today qudarat ka nizam failed ☠️☠️#NZvsSL #QudratKaNizam pic.twitter.com/f2ibJf0XSO
— facts 🇮🇳🇷🇺 (@facts549) November 9, 2023
बता दें, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के 41वें मुकाबले में केन विलियम्सन की कप्तान वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का मैच श्रीलंका टीम से हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं