क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कुछ ऐसे विवादास्पद घटनाएं देखने को मिलते हैं जो हर किसी को हैरान कर जाते हैं. ऐसी ही एक घटना शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट (Sheffield Shield) के दौरान क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान देखने को मिला, जब मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक आसान कैच लिया लेकिन उनके द्वारा लिया गया कैच विवादों में आ गया. दरअसल शनिवार को खेले गए मैच में न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज ने मिचेल स्वैपसन की गेंद पर मिड ऑन पर हवा में शॉट मारा, जहां मार्नस लाबुशेन ने भागकर एक बेहतरीन कैच लिया, लेकिन कैच लेने के बाद उन्होंने जो किया उसने विवाद का काम कर दिया है.
SA vs PAK: डिकॉक ने हदें पार कर फेक फील्डिंग से फखर जमान को किया रन आउट..देखें Video
हुआ ये कि लाबुशेन ने भागकड़ एक शानदार कैच लपका लेकिन उसके बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और दौड़ने के क्रम में क्षण भर में गेंद उनके हाथ से छिटक गई, उस समय ऐसा लगा कि लाबुशेन से कैच संतुलन बिगड़ने के बाद छूटा है लेकिन फील्डर ने ऐसा दिखाया कि उन्होंने कैच को लिया है और उन्होंने बिना किसी परेशानी के साथ गेंद को छोड़ा है.
A 'peculiar' ending to the NSW innings, with this deemed to be a legal catch #SheffieldShield pic.twitter.com/T4gQgr1Rc2
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 4, 2021
हालांकि बल्लेबाज को अंपायर ने कैच आउट दिया लेकिन सोशल मीडिया पर उनके द्वारा लपके गए इस कैच की चर्चा काफी हो रही है. कई लोगों का मानना है कि लाबुशेन का संतुलन बिगड़ने से यह कैच छूटा है. फैन्स लाबुशेन द्वारा लपके गए कैच को गलत बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैच को लेकर बहस शुरू हो गई है.
Sa vs Pak 2nd ODI: जो कारनामा फखर जमां ने किया, पिछले 50 साल में बड़े दिग्गज नहीं कर सके
If thats out, Steve Waugh was out at the 99 World Cup.....
— DK Louis(@DKLouis3) April 4, 2021
वैसे इस कैच को लेकर फैन्स ने 1999 विश्व कप में सुपर सिक्स क्लैश में हर्शल गिब्स ने जिस तरह से स्टीव वॉ का कैच छोड़ा था, उसे भी याद कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि यदि लाबुशेन का यह कैच सही है तो उस समय स्टीव वॉ भी आउट थे. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार अपने तर्क देकर अपनी बात रख रहे हैं.
Umpires trolling hershelle gibbs by giving this out
— Sherafgan (@johnbrownreborn) April 4, 2021
He did not have control of his body at all.... not out
— James ????????????️???? (@1050sprint07) April 4, 2021
लाबुशेन के कैच करने के बाद पहली पारी में न्यू साउथ वेल्स की टीम 381 रन बनाकर आउट हो गई. जेसन संघा ने NSW के लिए शतक बनाया, जबकि सलामी बल्लेबाज डैनियल ह्यूजेस और मैथ्यू गिलक्स ने अर्धशतक जमाने में सफलता पाई. बाद में क्वींसलैंड की ओर से खेलते हुए लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं