
महेंद्र सिंह धोनी की बाइक, और उसके पुर्जों के चित्र, जो धोनी ने अपने ट्विटर पेज पर डाले
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के बीच मिले विश्राम के दिनों में अपनी पहली बाइक के टुकड़े-टुकड़े कर उसे अलविदा कह दिया है, और ट्विटर पर उसकी तस्वीरें डाली हैं।
इन फोटो के जरिये महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया है कि उन्होंने अपनी यामाहा राजदूत बाइक को किस तरह तोड़ा। धोनी ने बाइक के अलग-अलग टुकड़ों की तस्वीरें डालकर ट्वीट किया है, ''मैं नहीं जानता, इसे कौन जोड़ेगा, लेकिन इसके टुकड़े-टुकड़े करने में मजा आया...''
उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी बाइक के काफी शौकीन हैं और उनके पास एक दर्जन से अधिक बाइक के अलावा 10 उच्च-स्तरीय कारें भी हैं। वैसे, धोनी विश्व सुपरबाइक चैंपियनशिप में भाग लेने वाली दोपहिया रेसिंग टीम 'माही' के मालिक भी हैं।
उन्होंने लिखा है कि उन्होंने अपनी पहली बाइक 4,500 रुपये में खरीदी थी। उन्होंने पिछले महीने ट्वीट किया था, 'मैं अपनी पहली बाइक को पहले जैसा बनाना चाहता हूं, जिसे मैंने 4500 रुपये में खरीदा था...'
वैसे, अब महेंद्र सिंह धोनी टी-20 चैम्पियन्स लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते दिखेंगे, जिसके वह कप्तान हैं। टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू हो रहा है, और इसमें चेन्नई की टीम का पहला मैच 22 सितंबर को धोनी के गृहनगर रांची में टाइटन्स से होगा।
(चित्र ट्विटर.कॉम पर महेंद्र सिंह धोनी के पेज से साभार...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं