विज्ञापन

NDTV Exclusive: जब सलमान खान ने अपने लिए बनाई थी 'जुगाड़ू' बाइक, भाई के गैरेज में खुद की थी तैयार

सलमान खान ने हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली बाइक और मोटरस्पोर्ट्स के प्रति अपने जुनून के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी पहली बाइक एक 'जुगाड़ू' बाइक थी

NDTV Exclusive: जब सलमान खान ने अपने लिए बनाई थी 'जुगाड़ू' बाइक, भाई के गैरेज में खुद की थी तैयार
जब सलमान खान ने अपने लिए बनाई थी 'जुगाड़ू' बाइक
  • सलमान खान ने अपनी पहली बाइक खुद जुगाड़ कर बनाई थी, जिसमें पुराने बुलेट के टायर और दूसरे मोटरसाइकिल के फ्रेम का इस्तेमाल किया गया था.
  • उन्होंने अपने चचेरे भाई के पुराने गैरेज में बैठकर बाइक बनाने की कला सीखी और पूरी बाइक अकेले ही तैयार की थी.
  • सलमान के दोस्त सलीम ने उनकी बाइक बिना बताए फिल्म सिटी में एक स्टंट के लिए ले गई थी, जो बाद में वहीं कहीं पड़ी मिली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सलमान खान ने हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली बाइक और मोटरस्पोर्ट्स के प्रति अपने जुनून के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी पहली बाइक एक 'जुगाड़ू' बाइक थी, जिसे उन्होंने खुद बनाया था. इसमें पुराने बुलेट के टायर, किसी दूसरी मोटरसाइकिल का फ्रेम और कई हिस्सों को जोड़कर बनाया गया था. सलमान ने अपने चचेरे भाई के पुराने गैरेज में बैठकर यह सब सीखा और बाइक को अकेले ही तैयार किया.

सलमान ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उनके दोस्त सलीम ने सुबह 6 बजे उनकी बाइक बिना बताए ले ली. जब सलमान शाम को सलीम के पास गए, तो पता चला कि वह बाइक को फिल्म सिटी में एक स्टंट के लिए ले गए थे और वह अब भी वहां किसी जगह पड़ी हो सकती है. सलमान ने हंसते हुए इस घटना को याद किया. सलमान ने मोटरस्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की बात भी की. उन्होंने कहा कि भारत में बाइक की बिक्री सबसे ज्यादा है, लेकिन सड़कों पर खतरनाक रेसिंग की बजाय युवाओं को प्रोफेशनल रेसिंग लीग में हिस्सा लेना चाहिए. 

उन्होंने देश में मोटरस्पोर्ट्स की खराब इंफ्रास्ट्रक्चर पर चिंता जताई और कहा कि इस खेल में निवेश से न केवल बेहतर रेसिंग ट्रैक बन सकते हैं, बल्कि सड़कों पर होने वाली खतरनाक रेसिंग को भी रोका जा सकता है. सलमान, जो इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के ब्रांड एम्बेसडर हैं, चाहते हैं कि युवा सड़कों की बजाय सुरक्षित ट्रैक पर अपनी प्रतिभा दिखाएं. इससे न सिर्फ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि मोटरस्पोर्ट्स को भी बढ़ावा मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com