विज्ञापन

BAN vs SL: मेहदी हसन ने रचा इतिहास, हरभजन सिंह का 13 साल पुराना टी20ई. रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली

Mahedi Hasan: मेहदी हसन ने 4 ओवर में 1 मेडन डालते हुए सिर्फ 11 रन देकर 4 अहम विकेट झटके.

BAN vs SL: मेहदी हसन ने रचा इतिहास, हरभजन सिंह का 13 साल पुराना टी20ई. रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली
Mahedi Hasan SL vs BAN 3rd T20I
  • बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय में विदेशी गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
  • मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में एक मेडन सहित केवल ग्यारह रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए.
  • इस प्रदर्शन से मेहदी ने 2012 में हरभजन सिंह द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जो इसी मैदान पर था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mahedi Hasan Breaks Harbhajan Singh T20I Record BAN vs SL: बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में नया कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा इस मैदान पर अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मेहदी ने 4 ओवर में 1 मेडन डालते हुए सिर्फ 11 रन देकर 4 अहम विकेट झटके. इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हरभजन सिंह द्वारा बनाए गए 4-2-12-4 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले वानिंदु हसरंगा ने भी 2021 में भारत के खिलाफ इसी मैदान पर 4-0-9-4 का प्रदर्शन किया था.

श्रीलंका की बल्लेबाजी को किया तहस-नहस

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में शाकिब अल हसन की जगह शामिल किए गए मेहदी ने अपनी गेंदबाजी से शुरुआत से ही दबाव बना दिया. उन्होंने पहले ओवर में कुसल परेरा को पवेलियन भेजा, फिर दिनेश चांदीमल और चरित असलांका जैसे बड़े बल्लेबाजों को भी चलता किया. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका की टीम पावरप्ले में ही तीन विकेट खोकर केवल 40 रन तक ही सीमित रह गई.

इस प्रदर्शन के साथ मेहदी हसन पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेश के केवल पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि शाकिब अल हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम को मिली है.

कोलंबो में विदेशी गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:

 मेहदी हसन (बांग्लादेश): 4-1-11-4 – जुलाई 2025
 हरभजन सिंह (भारत): 4-2-12-4 – सितंबर 2012
 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया): 4-0-16-4 – जून 2022
 जो डेनली (इंग्लैंड): 4-0-19-4 – अक्टूबर 2018
 मुस्तफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश): 3-0-21-4 – अप्रैल 2017
 भुवनेश्वर कुमार (भारत): 3.3-0-22-4 – जुलाई 2021
 शार्दुल ठाकुर (भारत): 4-0-27-4 – मार्च 2018

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com