Ranji Trophy 2021-22 Final: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने रविवार को पांचवें और अंतिम दिन घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई (Mumbai) को एकतरफा फाइनल में 6 विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतकर इतिहास रचा. कोच चंद्रकांत पंडित ने इसी मैदान पर 23 साल पहले रणजी ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला गंवाया था लेकिन इस बार वह चैंपियन टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे. अंतिम दिन मुंबई की टीम दूसरी पारी में 269 रन पर सिमट गई जिससे मध्य प्रदेश को 108 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. सत्र में 1000 रन बनाने से सिर्फ 18 रन दूर रहे सरफराज खान (45) और युवा सुवेद पार्कर (51) ने मुंबई को हार से बचाने का प्रयास किया लेकिन कुमार कार्तिकेय (98 रन पर चार विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों ने मध्य प्रदेश की जीत सुनिश्चित की. कोच के रूप में पंडित का यह रिकॉर्ड छठा राष्ट्रीय खिताब है.
बता दें कि मध्यप्रदेश द्वारा पहली बार खिताब जीतने पर सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief minister of Madhya pradesh Shivraj Singh Chouhan) भी अपनी खुशी छूपा नहीं पाए. मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मध्यप्रदेश टीम को बधाई दी है.
* "VIDEO: तीसरे दिन हुए गजब का खेल! Jadeja और Iyer एक पारी में दो बार बल्लेबाजी के लिए आए
* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया ...
* बुरी खबर! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया. इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं, आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं.'
We are the champions!! #RanjiTrophy2022 https://t.co/XLdLOiQojS pic.twitter.com/9f19MycImR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022
दूसरी ओर बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी है. जय शाह ने मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की खूब तारीफ भी की है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी ट्वीट कर मध्यप्रदेश की जीत पर रिएक्ट किया है.
Congratulations Madhya Pradesh on winning the #RanjiTrophy2022! We've witnessed some terrific performances throughout the season. Great efforts by everyone @BCCI for ensuring another successful Ranji season amidst the pandemic. pic.twitter.com/qMxmvUNYZf
— Jay Shah (@JayShah) June 26, 2022
जाफर ने अपने ट्वीट में खासकर टीम के कोच चंद्रकांत पंडित को विशेष तौर पर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'चंदू भाई, तुम्हाला मनाला.. पहले मुंबई, फिर विदर्भ और अब एमपी, यह अविश्वसनीय है. सर्वश्रेष्ठ कोच जब ट्राफियां जीतने की बात आती है कप्तान आदित्य श्रीवास्तव, एमपी टीम और सहयोगी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई.'
Chandu bhai, tumhaala maanla
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 26, 2022
1st Mumbai, then Vidarbha, and now MP, it's incredible! Best coach when it comes to winning trophies Many congratulations to skipper Aditya Shrivastava, MP team, and support staff #RanjiTrophyFinal pic.twitter.com/BqR1gGXtDW
रणजी फाइनल की बात की जाए तो लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री (37), शुभमन शर्मा (30) और रजत पाटीदार (नाबाद 30) की पारियों की बदौलत 29.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस जीत से पंडित की पुरानी यादें ताजा हो गई जब 1999 में इसी चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी अगुआई वाली मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में बढ़त के बावजूद फाइनल गंवा दिया था और पंडित के करियर का अंत निराशा के साथ हुआ.
पंडित के मार्गदर्शन में विदर्भ ने भी चार ट्रॉफी (लगातार दो रणजी और ईरानी कप खिताब) जीती जबकि उसके पास कोई सुपरस्टार नहीं थे. रजत पाटीदार को छोड़कर यश दुबे, हिमांशु मंत्री, शुभम शर्मा, गौरव यादव या सारांश जैन जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने की अभी दावेदार नहीं मौजूदा सत्र में उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इन सभी ने मिलकर 41 बार के चैंपियन मुंबई को एक और रणजी खिताब से महरूम किया. मध्य प्रदेश ने एक बार फिर साबित किया कि रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने लिए आपकी टीम में सुपर स्टार या भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार होना जरूरी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं