राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको ये मुकाबला जहाँ राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार... मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ट्रेंट बोल्ट को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान बोल्ट बेहद खुश दिखाई दिए| आगे उन्होंने ये बताया कि कभी आपका दिन होता है कभी नहीं, लेकिन आज मेरा दिन था| गेंदबाजी में मैंने अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान दिया और पॉवर प्ले में स्विंग का फायदा उठाया| बटलर के कैच पर कहा कि वो शानदार प्रदर्शन था| अपनी फील्डिंग पर कहते हुए सुनाई दिए कि मैं उसके लिए काफी मेहनत करता हूँ जिसका फल मैच में मिलता है| जाते-जाते ये भी कहा कि एक नई टीम के साथ जुड़कर, काफी कुछ सीखने को मिला है| मैच जीतने के बाद बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हमने शुरुआत से ही जो फ़ैसले लिए वो सही रहें| आगे संजू ने कहा कि इस पूरे सीज़न में ही हमारी टीम ने बेहतर खेल दिखाया जिसे देखकर मुझे ख़ुशी हुई| अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में संजू ने कहा कि पिछले मुकाबले में अश्विन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने गए थे तो इस मैच में मैंने खुद को आगे रखा और अपने पसंदीदा नंबर पर बल्लेबाज़ी करना गया| जाते-जाते संजू ने कहा कि मुझे ख़ुशी हैं कि हमने आज के मैच को अपने नाम कर लिया| मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी में कुछ रन ज़्यादा दे दिए| पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन हम उसका फ़ायदा नहीं उठा सके| आगे राहुल ने कहा कि रन चेज़ की शुरुआत में ही हमने विकेट गँवा दिए जिसके कारण स्टार्ट बेहतर नहीं हो सकी और उसका असर अंत में दिखाई दिया जहाँ हमने मुकाबले को गँवा दिया| जाते-जाते राहुल ने कहा कि अब हम अपने अंतिम मुकाबले के लिए सोच रहे हैं और वहां हमें बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा| पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ... लखनऊ के कप्तान आज टॉस भी हारे और साथ-साथ मुकाबले को भी गंवा बैठे| पॉवर प्ले में ट्रेंट बोल्ट का वो शानदार स्पेल राजस्थान के लिए जीत की नीव रख गया| उसके बाद ओबेड ने भी कमाल का बोलिंग प्रदर्शन दिखाया और गेंदबाजी में अपने मिश्रण से लखनऊ के बल्लेबाजों को छकाते हुए नज़र आये| दीपक हूडा, अगर इस खिलाड़ी को एक या दो बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिल जाता तो शायद मुकाबले का नतीजा कुछ और होता लेकिन यही तो है टी20 किकेट का मजा| हूडा को किसी और दूसरे बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला| हाँ क्रुणाल ने कुछ देर क्रीज़ पर अपना जौहर ज़रूर दिखाया लेकिन जोस बटलर का एक शानदार कैच उनकी पारी को समाप्त कर गया| मार्कस स्टोइनिस ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स ज़रूर लगाए लेकिन रन रेट इतना अधिक था कि उनका बड़ा शॉट भी काम नहीं आया| ऐसा लगा कि वो अगर थोड़ा ऊपर आते तो मुकाबले में शायद कुछ फर्क पड़ सकता था| एक बार फिर से संजू एंड कम्पनी ने बोर्ड पर टोटल लगाकर उसे डिफेंड कर लिया| 16 अंक हासिल करते हुए राजस्थान की टीम अब बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर रहेगी जबकि लखनऊ नीचे खिसकर तीसरे पायदान पर चली गई है| साथ ही साथ सैमसन एंड कम्पनी ने राहत की सांस ज़रूर ली होगी| एक बार फिर से लखनऊ की सलामी जोड़ी नहीं चली और टीम ने मुकाबले को गंवा दिया| मध्यक्रम में दीपक हूडा ने 59 रनों की पारी तो खेली लेकिन वो भी टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी| जीत का चौका लगाने के बाद दो बैक टू बैक हार लखनऊ के खाते में गई| ऐसा लग रहा है कि मोमेंटम अब इस टीम से दूर जाता हुआ दिख रहा है| 24 रनों से मिली जीत के बाद दो महत्वपूर्ण अंक लेकर राजस्थान प्ले ऑफ्स में जगह बनाने के काफी नज़दीक| लखनऊ की टीम अभी भी पूरी तरह से क्वालीफाई नहीं कर पाई| उनको अभी भी अगला मुकाबला जीतने की ज़रुरत| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला राजस्थान का पूरी तरह से सही साबित हुआ| 19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राजस्थान ने लखनऊ को 24 रनों से शिकस्त दी!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन हो गया| राजस्थान टीम ने इसी के साथ जीत का जश्न मनाया| 19.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर| 1 गेंद पर 26 रनों की दरकार| 19.5 ओवर (0 रन) वाओ!! मस्त तेज़ बाउंसर मारा!! बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला चलाया लेकिन गति और उछाल से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| अब 1 गेंद पर 27 रन की दरकार| 19.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला| फील्डर डीप में तैनात, एक ही रन मिला| अब 2 गेंदों पर 27 रनों की दरकार| 19.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! काफी जोर से बल्ला चलाया लेकिन कम गति की गेंद से चकम खा गए| कोई रन नहीं हुआ| 3 गेंदों पर 28 रनों की दरकार| आवेश खान अगले बल्लेबाज़... 19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! इसी के साथ लखनऊ की अंतिम उम्मीद मार्कस स्टोइनिस 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर पटकी हुई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले के निचले भाग को लगकर ऊँची खिल गई गेंद| फील्डर रियान पराग ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 151/8 लखनऊ, जीत के लिए अब 4 गेंद पर अब 28 रन चाहिए| 19.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| लखनऊ को जीत के लिए 5 गेंद पर 28 रन चाहिए| 18.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ ऑफ साइड बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंद पर 34 रन चाहिए| 18.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 18.4 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर जड़ में डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से दो रन हासिल हुए| 18.4 ओवर (1 रन) एक और वाइड!!! इस बार लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| 18.4 ओवर (1 रन) वाइड!! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा| 18.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे यहाँ पर स्टोइनिस!! शानदार फील्डिंग लॉन्ग ऑन पर देखने को मिली!!! आगे डाली गई गेंद पर स्टोइनिस ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| हवा में गई गेंद, फील्डर ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री लाइन से भागकर अपने आगे की ओर डाईव लगाया और कैच को पकड़ा| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया ताकि कैच को चेक किया जाए| रिप्ले में थर्ड अम्पायर ने देखने के बाद बताया कि गेंद ज़मीन पर टप्पा खाने के बाद फील्डर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन मिल गया| 18.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद| स्टोइनिस ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ को अब जीत के लिए 10 गेंद पर 43 रन चाहिए| 18.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 18.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| 17.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पॉवर से शॉट लगाया| बीच बल्ले में लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स| लखनऊ को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 49 रन चाहिए| 17.5 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा| 17.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया और दूसरा भी लेना चाहते थे| मोहसिन ने सही समय पर रन लेने से मना किया| 17.3 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| 17.2 ओवर (0 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला| रन लेना सही नहीं समझा| 17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका| 16.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! सातवां झटका लखनऊ की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! ओबेड मैक्कॉय के हाथ लगी दूसरी विकेट| दुशमंथा चमीरा बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप्स पर डाली गई ओवरपिच में गेंद| बल्लेबाज़ उसे लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद की गति को परख नहीं पाए और बीट हो गए| बॉल सीधा मिडिल स्टंप को जा लगी| 120/7 लखनऊ| 16.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| 16.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड ओबेड मैक्कॉय| एक और विकेट राजस्थान को मिलती हुई| 1 रन बनाकर होल्डर भी लौट गए पवेलियन| मैक्कॉय को मिली उनकी पहली विकेट| मिडिल स्टम्प पर आगे डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया| आउटस्विंग थी जिसकी वजह से गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर की तरफ गई| संजू ने विकेट्स के पीछे एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 120/6 लखनऊ, लक्ष्य से 59 रन दूर| 16.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ| 16.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 16.2 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा| 16.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| जेसन होल्डर अब क्रीज़ पर आयेंगे... 15.6 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टंप आउट!! लखनऊ की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| दीपक हूडा 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद पर निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को आगी और टप्पा खाकर कीपर की ओर गई| बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी दूर थे जिसके बाद उन्होंने वापिस क्रीज़ में जाने सही नहीं समझा| कीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाया और लेग स्टंप भी उखाड़ लिया| अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद देखा तो लगा लगा कि कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगा दिया था| थर्ड अम्पायर का आया आउट का फ़ैसला| 116/5 लखनऊ| 15.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन ही मिल सका| 15.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद पर दीपक ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेला| एक रन मिल गया| 15.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर दो रन ले लिया| 15.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई सीधा चार रनों के लिए| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com15.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| मैच रिपोर्टलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटराजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटLucknow Super GiantsRajasthan RoyalsBrabourne Stadium MumbaiIndian Premier League 2022Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals 05/15/2022 lkorr05152022210527Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंसरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, उम्र भर नहीं पड़ेगी मेहंदी और डाई लगाने की जरूरतGadar 2 Box Office Collection Day 49: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है गदर 2, 49वें दिन बना डाला ये रिकॉर्ड बिना चश्मे के नहीं दिखता साफ तो 1 महीने तक खा लीजिए ये 7 चीजें, सालों से लगे चश्मे को उतरने में नहीं लगेगी देररोज रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, 7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियांआसमान में दिखाई दिए दो सूरज, कैमरे में कैद अद्भुत नजारे को देख हैरान हुए लोग