LSG vs DC: लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से हराकर जीत के साथ किया आगाज़, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट

LSG vs DC: दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, तो राइली रूसौ ने 30 रन का योगदान दिया. लखनऊ की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए

LSG vs DC: लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से हराकर जीत के साथ किया आगाज़, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Live Cricket Score

नई दिल्ली:

LSG vs DC: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023)  में शनिवार को दिल्ली और लखनऊ के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने दिल्ली के पांच विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने दिल्ली पर ऐसा प्रचंड प्रहार शुरुआत में ही किया कि दिल्ली इससे आखिर तक कभी भी नहीं उबर सकी. और यही प्रदर्शन लखनऊ की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा. दिल्ली की टीम लखनऊ के दिए 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी. दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, तो राइली रूसौ ने 30 रन का योगदान दिया. लखनऊ की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, तो वहीं आवेश खान व रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. 

लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स स्कोरबोर्ड

पहली पारी में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 193/6 रन बनाए थे और दिल्ली के सामने जीत के लिए 194 रनों का टारगेट रखा. लखनऊ के लिए मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंद में 73 रन बनाए. मेयर्स के निकोलस पूरन ने 36 और आखिर में आयुष बडोनी ने 7 गेंद में तूफानी 18 रन बनाए. पारी की आखिरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने छक्का लगाकर स्कोर को 190 के पार पहुंचाने में योगदान दिया. दिल्ली की तरफ से खलील अहमद व चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल व कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट आया.

इससे पहले दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था.  पिछले आईपीएल सीज़न की अगर बात करें तो लखनऊ की टीम ने दिल्ली के खिलाफ दोनों मुकाबले जीते थे. दिल्ली की तरफ से रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत इस सीज़न में उपलब्ध नहीं होंगे. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:


लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
 

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, 3rd Match, Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow